मुक्सतर में एक और कोरोना पॉजिटिव, सात हुए ठीक

सेहत विभाग की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:54 PM (IST)
मुक्सतर में एक और कोरोना पॉजिटिव, सात हुए ठीक
मुक्सतर में एक और कोरोना पॉजिटिव, सात हुए ठीक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सेहत विभाग की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान कर उन्हें अलग किया जा रहा है ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके। सिविल सर्जन डॉ. हरि नारायण ने बताया कि सोमवार को 16 कोरोना सैंपलों की रिपोर्ट आई है जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जो गांव रत्ता टिब्बा का है। सोमवार को सात मरीज सेहतमंद होने पर उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब कोविड के 210 मरीज ठीक हो गए है तथा दो मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने बतया कि सेहत विभाग की तरफ से 14428 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इसमें से 13897 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 240 कोरोना पीड़ित पाए गए हैं। 210 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके है तथा 28 मरीज अभी भी कोरोना के एक्टिव है। सिविल सर्जन ने बताया कि सोमवार को 210 मरीजों के कोरोना सैंपल लिए गए है। 308 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी सभी हिदायतों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी