पांच छात्राओं को स्कालरशिप के लिए प्रमाणपत्र दिया

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर डीसी दफ्तर के बैठक हाल में समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:35 PM (IST)
पांच छात्राओं को स्कालरशिप के लिए प्रमाणपत्र दिया
पांच छात्राओं को स्कालरशिप के लिए प्रमाणपत्र दिया

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर डीसी दफ्तर के बैठक हाल में जिला स्तरीय समागम का आयोजन किया गया। इसकी प्रधानगी डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी ने की। डीसी एमके अराविद कुमार, जिला समाजिक न्याय अधिकारिता अधिकारी जगमोहन सिंह, जिला प्रधान कांग्रेस कमेटी हरचरण सिहं सोथा, भिदर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह खोसा भी उपस्थित थे।

अजायब सिंह भट्टी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदरसिंह का समागम संबंधी लाइव प्रोग्राम श्री अमृतसर साहिब से देखने के उपरांत पंजाब की छात्राओं जिनको सरकार की तरफ से डा. बीआर आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत वजीफा मिलना है को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें भगवान वाल्मीकि द्वारा दिखाए मार्ग दर्शन पर चलने की जरुरत है। भट्टी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की तरफ से राम तीर्थ श्री अमृतसर साहिब में भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल के सुंदरीकरण के लिए 55 करोड़ रुपये जारी करने, राम तीर्थ आइटीआइ का उद्घाटन करने और दलित बच्चों को प्रतियोगिचा परीक्षाओं के लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर को जल्द शुरु करने के लिए धन्यवाद किया। भट्टी ने सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांच छात्राओं को स्कालरशिप स्कीम के सर्टिफिकेट बांटे।

chat bot
आपका साथी