जल्द बढ़ाई जाएगी एंबुलेंसों की संख्या

मुख्यमंत्री कैप्टन द्वारा बीते दिनों कैप्टन को सवालों संबंधी आम लोगों ने जवाब मांग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:46 PM (IST)
जल्द बढ़ाई जाएगी एंबुलेंसों की संख्या
जल्द बढ़ाई जाएगी एंबुलेंसों की संख्या

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

मुख्यमंत्री कैप्टन द्वारा बीते दिनों कैप्टन को सवालों संबंधी आम लोगों के साथ सीधे तौर पर साथ जुड़ने के मंतव से अपने फेसबुक लाईव दौरान पंजाब के लोगों के सवालों के जबाव दिए। श्री मुक्तसर साहिब के वासी कंवलजीत सिंह माहल लंबी द्वारा सेहत सेवाएं प्रति एक सवाल किया गया था। इस सवाल में उन्होंने राज्य में एंबुलेंसों की संख्या बारे पूछा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय पंजाब में सेहत विभाग के पास 248 एंबुलेंस लोगों को सेहत सुविधाएं प्रदान कर रही है। 15-20 दिनों के दौरान 60 और एंबुलेंसों की संख्या में बढोतरी की जा रही है। इसके अलावा जल्द ही 40 और एंबुलेंस पंजाब सरकार द्वारा खरीद की जाएगी ता जो ग्रामीणों लोगों को सेहत सहूलियतें प्रदान करने संबंधी कोई समस्याएं पेश ना आए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सेहत सहूलियतों संबंधी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी