जरुरतमंदों को बांटा जा रहा राशन : दीवान चंद

जिला खुराक तथा सप्लाई कंट्रोल अधिकारी दीवान चंद शर्मा ने बताया कि खुराक तथा सप्लाई विभाग की तरफ से दूसरे विभागों की तरह दिन रात कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:27 PM (IST)
जरुरतमंदों को बांटा जा रहा राशन : दीवान चंद
जरुरतमंदों को बांटा जा रहा राशन : दीवान चंद

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिला खुराक तथा सप्लाई कंट्रोल अधिकारी दीवान चंद शर्मा ने बताया कि खुराक तथा सप्लाई विभाग की तरफ से दूसरे विभागों की तरह दिन रात कार्य किया जा रहा है। सरकार की तरफ से पीएसजीकेए वाई स्कीम के अधीन सम्राट राशन कार्ड धारकों को 15 किलो प्रति सदस्य गेहूं तथा तीन किलो दाल प्रति परिवार के हिसाब से तीन माह के लिए फ्री दिया जा रहा है।

इस स्कीम के तहत जिले में कुल 138374 सम्राट राशन कार्ड धारकों में सोमवार तक 85000 परिवारों को फ्री राशन बांटा गया तथा बाकी बचे 53374 परिवारों को अगले चार-पांच दिन में राशन बांट दिया जाएगा। जरुरतमंदों तक अनाज की पहुंच यकीनी बनाने के लिए विशेष टीमें बनाकर लगातार चैकिग की जा रही है। चैकिग दौरान कमियां पाई जाने पर अब तक दो डिपुओं की सप्लाई रोकी गई है। विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी राशन बांटने के इस कार्य को जल्दी पूरा करने में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि राशन 48000 किटें तैयार कर प्रशासन द्वारा जरुरतमंदों प्रवासी मजदूरों तक पहुंचाई गई है। इसके अलावा आत्म निर्भर स्कीम के तहत 23410 प्रवासी मजदूरों तथा गरीब जरुरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाने संबंधी कार्य चल रहा है। इसके अधीन 10 किलो आटा, एक किलों दाल तथा एक किलो चीनी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी