सीएम बनने के लिए नवजोत सिद्धू की लारे टपक रहीं : जोशी

पंजाब के पूर्व मंत्री व अकाली दल के लीडर अनिल जोशी ने सिद्धू को लिया आड़े हाथों।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:30 PM (IST)
सीएम बनने के लिए नवजोत सिद्धू की लारे टपक रहीं : जोशी
सीएम बनने के लिए नवजोत सिद्धू की लारे टपक रहीं : जोशी

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : पंजाब के पूर्व मंत्री व अकाली दल के लीडर अनिल जोशी ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर बरसे वहीं पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजात सिंह सिद्धू, दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल, पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह पर भी जुबानी हमले किए। उन्होंने ने कहा, ठोको ताले नवजोत सिंह सिद्धू की सीएम बनने के लिए लार टपकती रहती है।

इस दौरान पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह, बब्बरू वाहिन, सुरेश शर्मा, राज वाट्स, निपी औलख, लाप्पी ईन्ना खेड़ा, सरोज सरपंच ने उन्हें शाल भेट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान आपने संबोधन में पूर्व मंत्री जोशी ने कहा कि जब वो पूर्व की अकाली सरकार में मंत्री थे तो तब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल हमेशा ही विकास कार्य को लेकर चितित रहते थे। विकास कार्य समय पर पूरे हो इसके लिए हफ्ते में दो बार अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी लेते थे। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार के समय ही पंजाब भर में नई सड़के बनी। लेकिन इस साढ़े चार साल में कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया, हमारी सरकार के समय में बनी सबको की बदौलत ही अगर मालवा, माझा, दोआबा के चक्कर लगाया जाए तो साढ़े छह घंटो में लगाया जा सकता है। लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि कहा है घर घर नौकरी, कहा है मोबाइल फोन, कहा है बेरोजगार नौजवानों का बेरोजगारी भत्ता कहा। जोशी ने कहा कि आप इनसे क्या उम्मीद कर सकते है को एक सीएम को हर एक बात लागू करने के लिए हाई कमान से पूछना पड़ता है। पंजाब में भी केजरीवाल ने यही हाल किया है, केजरीवाल व कांग्रेस हाई कमान को पंजाब व पंजाबी कल्चर के बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने सुनील जाखड़, सुखजिदर रंधावा पर आपनी सहमति दी लेकिन नवजोत सिद्धू पर नहीं दी। नवजोत सिंह सिद्धू जब से सत्ता में आए है अपनी प्राप्तियां बताए। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह, ब्बरू वाहिन, सुरेश शर्मा, प्रधान विनोद कुमार,राज वाट्स, निपी औलख, लाप्पी इन्ना खेड़ा, सरोज सरपंच, प्रवीण जैन, दिनेश गर्ग टोनी, लकी उडांग, बिल्लू शर्मा, इंदराज शर्मा, सतिदर कथूरिया के इलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। ---------- संदीप मलूजा

chat bot
आपका साथी