मंडियों में गेहूं रखने की जगह नहीं

मंडियों में गेहूं की लिफ्टिग न होने के कारण गांवों की मंडियों में गंहूं रखने की जगह नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:47 PM (IST)
मंडियों में गेहूं रखने की जगह नहीं
मंडियों में गेहूं रखने की जगह नहीं

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

मंडियों में गेहूं की लिफ्टिग न होने के कारण गांवों की मंडियों में फसल को रखने के लिए जगह नहीं है। मंडियों में बारदाने की कमी के कारण किसान बहुत ही परेशान हैं। किसानों के दिन-रात मंडियों में ही गुजर रही है। जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंडियों में तुलाई नहीं हो रही है तथा बोरियां भी नहीं भरी जा रही है। जिससे की मंडियों में गेहूं के बड़े-बड़े ढेर लगे है और फसल रखने के लिए मंडियों में जगह नहीं बची है। गांव लुबानियां वाली, सक्कावाली, लक्खवोली, सौथा, कराईवाला, थांदेवाला, सम्मेवाली, भागसर, कर्मपट्टी, हनिकेकलां की मंडियों में उपस्थित किसानों ने बताया कि मंडियों में लिफ्टिग न होने के कारण में फसल भरी पड़ी है।

गांव भागसर की दाना मंडी में एकत्रित हुए किसान अमृतपाल सिंह बराड़, गरजंट सिंह, गुरादित्त सिंह, जॅज सिंह, हरफूल सिंह, नर सिंह , शिवराज सिंह, बलकार सिंह आदि ने बताया सरकार द्वारा किसानों की फसलों की खरीद के जो बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है वह सब फेल नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले से ही पता था कि मंडियों में कितना गेहूं आता है। उसके अनुसार सरकार को पहले से ही बारदाने का प्रबंध करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बारदाने तथा लिफ्टिग न होने के कारण हजारों टन गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है और मौसम भी खराब चल रहा है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही किसानों की समस्याओं का कोई पुख्ता हल न किया तो आने वाले समय में सरकार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी