सेहत विभाग ने पेयजल के 18 सैंपल लिए

मिशन तंदरूस्त पंजाब के अधीन सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल ¨सह बराड़ के दिशा निर्देशों के अनुसार, डॉ. जाग्रति चन्द्र कार्यक्रम अधिकारी व डॉ. विक्रम असीजा जिला एपीडिमीलोजिस्ट की अध्यक्षता में जिला सेहत विभाग की टीम में जिनमें हैल्थ इंस्पैक्टर भगवान दास व लाल चंद द्वारा श्री मुक्तसर साहिब शहर के विभिन्न स्थानों से 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 05:01 PM (IST)
सेहत विभाग ने पेयजल के 18 सैंपल लिए
सेहत विभाग ने पेयजल के 18 सैंपल लिए

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

सिविल सर्जन डॉ. सुखपाल ¨सह बराड़ के दिशा निर्देशों के अनुसार, डॉ. जाग्रति चन्द्र कार्यक्रम अधिकारी व डॉ. विक्रम असीजा जिला एपीडिमीलोजिस्ट की अध्यक्षता में जिला सेहत विभाग की टीम में जिनमें हैल्थ इंस्पेक्टर भगवान दास व लाल चंद द्वारा श्री मुक्तसर साहिब शहर के विभिन्न स्थानों से पीने वाले पानी के 18 सैंपल एकत्रित कर पंजाब स्टेट बैक्टीरियल लेब्रोटरी में टेस्ट करने के लिए भेजे गए। सैंप¨लग दौरान टीम द्वारा समूह दुकानदार होटल, ढाबे, आरओ, स्वीट शॉप व स्कूल इंचार्जों को बताया कि पीने वाले अशुद्ध पानी पीने से हैजा, पीलिया, दस्त उल्टी,पेट की कीड़े व पेट के रोग लगते है। टीम द्वारा अपनी निजी सफाई रखना, नाखून काटकर रखना, हाथ धोने की प्रक्रिया को अमल मे लाने के बारे व कचरे का सही निपटारा करने के बारे अपील की। इस सर्वाजनिक जगहों के लगे हुए नल, आरओ प्वाइंट, कंटीन, होटल, ढाबे आदि से सैंपल एकत्रित किए गए।

इस अवसर पर अवतार ¨सह, इकबाल ¨सह, मधू शर्मा, गुरजीत ¨सह, मनजीत ¨सह, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, प्रमनजीत ¨सह, संदीप ¨सह, हरचरण ¨सह व सुख¨वदर ¨सह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी