कोरोना से मुक्तसर जिले में तीन लोगों की मौत, 204 संक्रमित

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में दो बुजुर्ग महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:26 PM (IST)
कोरोना से मुक्तसर जिले में तीन लोगों की मौत, 204 संक्रमित
कोरोना से मुक्तसर जिले में तीन लोगों की मौत, 204 संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में दो बुजुर्ग महिलाओं तथा एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि गांव घुमियारा में 75 वर्षीय तथा मुक्तसर की 60 वर्षीय महिला के अलावा मलोट के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 123 हो गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि शुक्रवार की रिपोर्ट में 204 मरीजों की पुष्टि हुई है। मुक्तसर में 47, मलोट 38, गिद्दड़बाहा में 34, मिड्ढा में एक, किलियांवाली में नौ, पन्नीवाला में दो, तरमाला में एक, छापियांवाली में एक, औलख में एक, बुर्ज सिधवा में दो, दानेवाला में दो, माहनी खेड़ा में एक, लकड़वाला में एक, बाजा मराड़ में एक, उदेयकरण में एक, लंडे रोडे में दो, संगूधौन में एक, हुस्नर में तीन, सरावां बोदला में एक, कबरवाला में एक, विर्क खेड़ा में एक, झौरड़ में एक, दोदा में पांच, बरीवाला में 11, हरीके कलां में एक, सरानएनागा में एक, अकालगढ़ में एक, रानीवाला में एक, लखमीरेआना में एक, मलूकपुरा में एक, आलमवाला में एक, चोटियां में एक, बबनियां में एक, लंबी में तीन, बीदोवाली में दो, बादल में एक, चकशेरेवाला में दो, लक्खेवाली में तीन, बुट्टर बखुआ में दो, कोटभाई में एक, घग्गा में एक, गुरुसर में एक, फतूहीवाला में एक, प्योरी में दो, धौला किगरा में एक, कुराईवाला में एक, सुखना अबलु में एक, मिड्ढू खेड़ा में एक, कानियांवाली में एक, फूलेवाला में एक, सुरेवाला में एक तथा गांव घुमियारा में एक मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 54 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1212 हो गई है। डा. सिगला ने बताया कि शुक्रवार को 1238 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा अब 1443 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी