रागी जत्थे ने कथा कीर्तन से संगत को किया निहाल

धन-धन ब्रह्म ज्ञानी बाबा बूढ़ा साहिब जी ग्रंथी रागी सेवा सोसायटी की तरफ से प्रकाश पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 03:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 03:00 PM (IST)
रागी जत्थे ने कथा कीर्तन से संगत को किया निहाल
रागी जत्थे ने कथा कीर्तन से संगत को किया निहाल

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

धन-धन ब्रह्म ज्ञानी बाबा बूढ़ा साहिब जी ग्रंथी रागी सेवा सोसायटी की तरफ से इलाके की संगत के सहयोग से भुल्लर कालोनी गली नंबर तीन में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ का भोग डाले गए। गुरुद्वारा सिंह सभा के हैड ग्रंथी गुरसंगत सिंह ने सरबत के भले लिए अरदास की।

भाई वस्सण सिंह, भाई रछपाल सिंह और भाई जतिदर सिंह रागी जत्थो ने आईं हुई संगत को कथा कीर्तन के द्वारा निहाल किया और श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं पर चलने का संदेश देते गुरु लड़ लगने की प्रेरणा दी। जत्थे ने भी गुरुयश का गान किया। इस मौके विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी और नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह बेदी ने गुरु घर का आशीर्वाद लिया। धन-धन ब्रह्म ज्ञानी बाबा बूढ़ा साहिब जी ग्रंथी रागी सेवा सोसायटी की तरफ से विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी तथा नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान हरपाल सिंह बेदी को सम्मान चिह्न व सिरोपा देकर सम्मानित किया।

इस मौके सेवा सोसायटी के प्रधान हरबंस सिंह रणियों ने इस धार्मिक समागम में पहुंची संगत का धन्यवाद किया और गुरू नानक देव जी की शिक्षाएं पर चलने का संदेश दिया। इस मौके गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गए।

इस मौके पर भाई सुखदेव सिंह, भाई लाल सिंह, तबला वादक कुलवंत सिंह, तबला वादक मनदीप सिंह, भाई रछपाल सिंह, सतनाम सिंह, भाई सुरजीत सिंह, भाई अजीत सिंह, भाई रछपाल सिंह गिल, भाई तारा सिंह के अलावा बड़ी संख्या में संगत भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी