55 छात्राओं को बांटी साइकिलें

गांव उदेकरण के सरकरी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई भाई भागों योजना के तहत प्लस वन व प्लस टू की 55 छात्राओं को साइकिल वितरित किए गए। इस दौरान रखे गए सादा व प्रभावशाली कार्यक्रम दौरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 04:33 PM (IST)
55 छात्राओं को बांटी साइकिलें
55 छात्राओं को बांटी साइकिलें

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गांव उदेकरण के सरकरी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई भाई भागो योजना के तहत प्लस वन व प्लस टू की 55 छात्राओं को साइकिल वितरित किए गए। इस दौरान रखे गए सादा व प्रभावशाली कार्यक्रम दौरान जिला परिषद मेंबर सिमरजीत सिंह भीना बराड़ ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिपल विजय सेतिया द्वारा आए हुए मेहमानों का तहेदिल से स्वागत किया। इस दौरान मुख्य मेहमान दौरान स्कूल में हो रहे विकास कार्य का जायजा लिया तथा स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की। इस मौके पर अध्यापक रामतीर्थ कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी