दस दिन में कोरोना से 64 लोगों की मौत, 2618 मिले संक्रमित

जिले में कोरोना खतरनाक रुप धारण करता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:42 PM (IST)
दस दिन में कोरोना से 64 लोगों की मौत, 2618 मिले संक्रमित
दस दिन में कोरोना से 64 लोगों की मौत, 2618 मिले संक्रमित

रोहित कुमार, श्री मुक्तसर साहिब जिले में कोरोना खतरनाक रुप धारण करता जा रहा है। जिले में पिछले दस दिनों में 2618 नए मरीजों की पुष्टि हुई है 64 लोगों ने अपनी जान गवां दी है हालांकि 1546 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

बीते वर्ष में लगभग 120 लोगों की मौत हुई थी मगर बीते दस दिनों में 64 लोगों की मौत होना चिता का विषय है। इन मौतों में 33 पुरुष तथा 31 महिलाएं हैं। अभी भी लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि कोरोना कितना खरतनाक है। लोगों को प्रशासन द्वारा बहुत ही समझाया जा रहा है। मगर इसके बावजूद भी लोग समझ नहीं रहे हैं और प्रशासनिक हिदायतों का पालन नहीं कर रहे हैं।

प्रशासन द्वारा लोगों को बहुत ही समझाने का प्रयास किया जा रहा है तथा टीकाकरण करवाने तथा अधिक से अधिक टेस्ट करवाने के लिए कहा जा रहा है मगर लोग इन हिदायतों को अनदेखा कर रहे हैं।

बीते वर्ष पांच हजार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी, अब डेढ माह में ही चार हजार से अधिक कोरोना मरीज पाए गए हैं। कोरोना के चलते सरकार द्वारा लोगों को बचाने के लिए शनिवार, रविवार को लाकडाऊन तथा अन्य दिनों में मिनी लाकडाऊन लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ जरुरी चीजों की दुकाने खोलने की ही अनुमति दी गई है मगर इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे है और चोरी छिपे अपनी दुकानें खोल रहे हैं और बाजार में काफी भीड़ एकत्रित कर रहे हैं। जिससे की वह अपनी जान के साथ-साथ अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। तारीख मृतक महिला पुरुष

27 अप्रैल 3 2 1 28 अप्रैल 3 2 1 29 अप्रैल 6 2 4 30 अप्रैल 6 2 4 1 मई 5 2 3

2 मई 7 4 3

3 मई 7 4 3

4 मई 8 4 4

5 मई 9 6 3

6 मई 10 5 5

chat bot
आपका साथी