पंजाब रोडवेज की बस से शराब बरामद, ड्राइवर और कंडक्टर काबू

आबकारी विभाग ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस स शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:26 PM (IST)
पंजाब रोडवेज की बस से शराब बरामद, ड्राइवर और कंडक्टर काबू
पंजाब रोडवेज की बस से शराब बरामद, ड्राइवर और कंडक्टर काबू

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

आबकारी विभाग ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान पंजाब रोडवेज की बस से दस बोतल देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की। थाना सदर पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

श्री मुक्तसर साहिब के सर्किल आबकारी निरीक्षक मनीश कथूरिया ने मंगलवार को मलोट-श्री मुक्तसर साहिब रोड स्थित गांव दूहेवाला में पुलिस समेत नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिग की जा रही थी। इस दौरान मलोट की ओर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस को रोककर उसकी जांच की गई। इस पर बस में कंडक्टर की साइड पर बने हुए टूल बाक्स से 10 बोतल शराब बरामद हुई। इसमें आठ बोतल देसी शराब तथा दो बोतल अंग्रेजी शराब शामिल है। बस के ड्राइवर की पहचान अंग्रेज सिंह निवासी गांव मत्तड़ उतार (फिरोजपुर) और कंडक्टर की पहचान बचित्र सिंह निवासी गांव रणजीतगढ़ (श्री मुक्तसर साहिब) के तौर पर हुई। आबकारी निरीक्षक की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी