सिविल अस्पतालों में आज लगाए जाएंगे विशेष टीकाकरण कैंप

डीसी एमके अराविद कुमार के अनुसार और सिविल सर्जन डा. रंजू सिंगला के निर्देशन में टीकाकरण शिवरि आज लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 04:23 PM (IST)
सिविल अस्पतालों में आज लगाए जाएंगे विशेष टीकाकरण कैंप
सिविल अस्पतालों में आज लगाए जाएंगे विशेष टीकाकरण कैंप

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

डीसी एमके अराविद कुमार के अनुसार और सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला की देखरेख में जिले के अंदर कोरोना टीकाकरण बढि़या ढंग से चल रही है और लोग बड़े उत्साह के साथ टीकाकरण करवा रहे हैं।

टीकाकरण संबंधी जानकारी देती डा.सिगला ने बताया कि जिले में पूरी मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है और 16 सितंबर को जिले के लोगों के लिए विशेष कैंप लगा कर शहरों और हरेक गांव में कोरोना टीकाकरण किया जाएगा। जिले के सभी सिविल अस्पतालों में टीकाकरण होगा। इन सभी कैंपों में कोई भी व्यक्ति कोरोना की पहली या दूसरी खुराक लगवा सकता है। उन्होंने जिले के वासियों से अपील की कि 18 साल से पार सभी लोग जिन्होंने ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया वह 16 सितंबर को नजदीक के टीकाकरण कैंप में जाकर अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। जिन लोगों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगी उनको 84 और कोवैक्सीन लगी है उनको 28 दिन हो गए हैं, वह जल्दी से जल्दी कोरोना टीकाकरण की दूसरी खुराक लगवाएं। गर्भवती महिला और दूध पिलाने वाली माताएं किसी भी समय अपना टीकाकरण करवा सकती हैं। कोई भी गंभीर बीमारी के साथ पीड़ित आदमी अपना टीकाकरण पहल के आधार पर करवाने, जैसे कि कैंसर, शुगर, दिल की बीमारियां, गुद्र्दाें की बीमारियां से पीड़ित, हेपेटाइटिस बी और और मरीज जो भी दवा खा रहा है वह अपनी दवा जारी रखने। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 465000 व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। जिस में से 375000 व्यक्तियों के पहली खुराक और 90000 व्यक्तियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कोरोना टीकाकरण का अभी तक कोई भी बुरा प्रभाव नहीं आया।

इस मौके पर डा. प्रभजीत सिंह, डा. पवन मित्तल, डा. किरनदीप कौर, सुखमंदर सिंह, विनोद खुराना व सरबजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी