गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई

कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर पंजाब सरकार द्वारा दी हिदायतें जारी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 04:56 PM (IST)
गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई
गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर पंजाब सरकार द्वारा दी गई हिदायतों के मुताबिक कुछ दुकानदारों को छोड़ कर सभी गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हुए हैं। दुकानदारों द्वारा सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर अपनी दुकानों को खोल कर सरकार की हिदायतों की धज्जियां उडाई जा रही है।

थाना मुखी हरजीत सिंह मान ने पुलिस को साथ लेकर शहर में खुली गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद करवाई। कोरोना नियमों का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों को काबू किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पंजाब सरकार के नियमों के उलट जो भी दुकानदार गैर जरूरी वस्तुओं की दुकान खोलेगा तथा जो भी व्यक्ति बिना किसी काम के शहर में वाहन लेकर इधर उधर घूमेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जएगी। उन्होंने शहर वासियों को अपील की है कि पंजाब सरकार की हिदायतों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी