दो हजार लोगों का हुआ टीकाकरण

एडीसी राजेश त्रिपाठी ने बुधवार को सब्जी मंडी रेडक्रास कांप्वलेक्स में टीकाकरण का -जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 04:13 PM (IST)
दो हजार लोगों का हुआ टीकाकरण
दो हजार लोगों का हुआ टीकाकरण

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

एडीसी राजेश त्रिपाठी ने बुधवार को सब्जी मंडी, रेडक्रास कांप्लेक्स, मलोट रोड टैक्सी स्टैंड, गुरु नानक कालेज के अलावा अलग-अलग जगहों पर चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का जायजा लिया तथा मौके पर आ रही समस्याओं का निपटारा किया।

उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में सुबह पांच बजे से ही टीकाकरण की शुरुआत कर दी तथा लगभग दो हजार लोगों का टीकाकरण करवाया गया। रेडक्रास में केमिस्ट तथा रेहडि़यों के लिए टैक्सी स्टैंड मलोट रोड में ड्राइवरों तथा गुरुनानक कालेज में विद्यार्थियों के लिए कैंप लगाया गया। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन करवाना अति जरुरी है क्योंकि अब लाकडाऊन समाप्त हो गया है। तीसरी लहर आने की संभावना है जो कि बहुत ही घातक सिद्ध हो सकती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक टीकाकरण करवाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि मुक्तसर जिले में एक लाख 25 हजार लोगों को वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। अगर मुक्तसर शहर की बात की जाए तो 50 हजार के करीब लोगों को वैक्सीनेशन नहीं करवाई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए यह कैंप लगाया है। इसलिए आप इन टीकाकरण कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

chat bot
आपका साथी