कनाडा में हादसा, मुक्तसर और फरीदकोट की दो लड़कियों की मौत

कनाडा में बरंपटन के नजदीक स्थित रेलवे क्रासिग पर एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:17 PM (IST)
कनाडा में हादसा, मुक्तसर और फरीदकोट की दो लड़कियों की मौत
कनाडा में हादसा, मुक्तसर और फरीदकोट की दो लड़कियों की मौत

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

कनाडा में बरंपटन के नजदीक स्थित रेलवे क्रासिग पर कार और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में कार में सवार दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि कार चालक समेत एक अन्य लड़की गंभीर रूप में जख्मी हो गए। मृतकों में एक लड़की मुक्तसर के गांव राणीवाला व दूसरी लड़की फरीदकोट के गांव दीप सिंह वाला की है। घायल तीसरी लड़की भी मुक्तसर के गांव राणीवाला की निवासी है और मृत लड़की की चचेरी बहन है। जबकि घायल ड्राइवर पटियाला का बताया जाता है। गांव राणीवाला निवासी एएसआइ गुरप्रताप सिंह ने बताया कि हादसा शनिवार की रात को हुआ था।

मोहाली के सीआइए विग में तैनात गुरप्रताप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी पालमप्रीत कौर, भतीजी जश्नप्रीत कौर, दो अन्य लड़कियों के साथ कार में रात की ड्यूटी करने के लिए स्पेयर पा‌र्ट्स फैक्ट्री जा रही थीं। इस दौरान रास्ते में बरंपटन के नजदीक स्थित एक रेलवे क्रासिग पर उनकी कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। संभवत कार के चालक को रेलवे क्रासिग पर रेड सिग्नल दिखाई नहीं पड़ा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मालगाड़ी कार को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी भतीजी 18 वर्षीय जश्नप्रीत कौर पुत्री राजविदर सिंह तथा फरीदकोट के गांव दीप सिंह वाला की एक लड़की को मृत करार दे दिया गया। जबकि उसकी बेटी 21 वर्षीय पालमप्रीत कौर तथा कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरप्रताप सिंह के अनुसार उसके भाई राजविदर सिंह की बेटी जश्नप्रीत कौर कुछ माह पहले ही स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी। उसका भाई राजविदर सिंह चंडीगढ़ में सीटीयू में बस ड्राइवर है।

chat bot
आपका साथी