चोरी करने आरोप में तीन गिरफ्तार

लंबे समय से अलग-अलग गांवों में लगातार चोरियां हो रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:25 PM (IST)
चोरी करने आरोप में तीन गिरफ्तार
चोरी करने आरोप में तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

लंबे समय से अलग-अलग गांवों में लगातार चोरियां हो रही थी। पुलिस के लिए यह चोर सिरदर्दी बन चुके थे। पुलिस द्वारा लगातार इन चोरों पर मुस्तैदी से नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

थाना बरीवाला के प्रभारी रमन कंबोज ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव मोतलेवाला के अजमेर सिंह के घर से दो एलसीडी, 10 हजार की नकदी, सफेद एक्टिवा तथा दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे। पुलिस ने जांच के दौरान दो वर्ष पहले घर में नौकर का कार्य करने वाले एक नौजवान को उसके दो साथियों सहित काबू करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि सतनाम सिंह सत्ता जो कि करीब दो वर्ष पहले अजमेर सिंह के घर पर नौकर के तहत कार्य करता था। जिस कारण उसे घर की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतनाम सिंह सत्ता ने अपने साथ गुरसेवक सिंह तथा सोनू सिंह के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने आरोपियों से सामान बरामद कर लिया है। ------------------- मोहम्मद रफी के गीत गाकर दी उनको श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिबसिटी होटल में भारती व्यापार मंडल तथा पार्क म्यूजियम लवर सोसायटी की तरफ से एक शाम रफी के नाम प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें मंडल तथा सोसायटी के सदस्यों ने मोहम्मद रफी के गीत सुनाकर सबका मनोरंजन किया। कई घंटे तक चला यह प्रोग्राम काफी रोचक रहा। मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए मंडल के जिला प्रधान तरसेम गोयल ने ज्योति प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया। मंडल प्रधान अनिल अनेजा इसमे शामिल हुए। समारोह में म्यूजिक डायरेक्टर सुरेश तमोलिया तथा रमेश दीवाना भी पहुंचे।

प्रधान तरसेम गोयल की तरफ से सुरेश तमोलिया तथा रमेश दीवाना को सिरोपा तथा यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राजकुमार भटेजा मेलु, एसएचओ प्रेमनाथ, दविदर सैनी, सुरिदर राजदेव, तरसेम सोनी, जतिदर सिंह, कुलभूषण भटेजा, संदीप आहुजा, राजन बांसल, अशोक कक्कड़, अरुण गुप्ता, हीरा लाल, उमेश जग्गा, रविदर सेठी, संजीव जिदल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी