लुटेरा गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

थाना कोटभाई पुलिस ने लुटेरा गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:02 PM (IST)
लुटेरा गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
लुटेरा गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

थाना कोटभाई पुलिस ने लुटेरा गैंग के छह सदस्यों को काबू किया है, जोकि लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपित ऐसे राहगीरों को निशाना बनाते थे, जोकि लोन की किस्तें इकट्ठी करते हैं। कुछ आरोपितों पर पहले भी लूट के मुकदमें दर्ज हैं। आरोपितों के पास से एक पिस्तौल सहित अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद एक दिन का रिमांड हासिल कर लिया है। थाना कोटभाई में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

थाना कोटभाइ के एएसआइ राजिदर सिंह पुलिस समेत रविवार को कोठे जगड़ियां वाला के पास मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि कोठे दशमेश नगर के रजबाहे की पटरी पर बने हुए एक कमरे में कुछ लोग छिपकर बैठे हुए हैं, जोकि लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो वहां सात लोग मौजूद मिले जिसमें से पुलिस ने छह लोगों को दबोच लिया जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े गए आरोपितों में हरजीत सिंह, वीर सिंह उर्फ शैंटी, मंगा सिंह, रोहित गिल उर्फ विक्की, बलतेज सिंह उर्फ मान तथा जगसीर सिंह उर्फ रीता निवासी गांव साहिब चंद शामिल हैं। फरार हुए आरोपित की पहचान सुखचैन सिंह उर्फ नानक के तौर पर हुई है। एएसआइ राजिदर सिंह ने बताया कि आरोपितों से 32 बोर का एक पिस्तौल के अलावा किरपाण, मोटरसाइकिल की चैन, कापे और कस्सी के दस्ते मिले हैं। आरोपित किसी राहगीर की लूट करने की योजना बना रहे थे। यह लोग राहगीरों को लूट का निशाना बनाते हैं। इसके अलावा लोन की किस्तों की उगाही करने वालो से लूट करते हैं। आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया अदालत ने उन्हें एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। पूछताछ के दौरान उनसे और लूट की वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी