तीन क्विंटल पोस्त सहित तीन गिरफ्तार

एसएसपी डी सुडरविली ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दो लोगों के पोस्त के साथ गिरफातर होने के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:04 PM (IST)
तीन क्विंटल पोस्त सहित तीन गिरफ्तार
तीन क्विंटल पोस्त सहित तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

एसएसपी डी सुडरविली ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसपी कुलवंत राए की देखरेख में डीएसपी सुभाष अरोड़ा तथा डीएसपी जसपाल सिंह की अगुआई में नारकोटिक इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर भूपिदर सिंह तथा पुलिस पार्टी द्वारा तीन सौ किलो पोस्त सहित तीन व्यक्तियों को काबू किया गया है। वीरवार को थाना लंबी में एनडीपीएस के दो मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें तीन सौ किलो पोस्त बरामद कर तीन व्यक्तियों को काबू किया गया है।

पुलिस द्वारा गांव सिखवाला की फिरनी पर कार नंबर पीबी 53 सी 4760 में बैठे लोगों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की गई तो उनको काबू कर लिया। पूछताछ उन्होंने अपना नाम हरमीत सिंह उर्फ गोला वासी सिखवाला मुक्तसर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी वासी कखांवाली जिला मुक्तसर बताया। जिस पर डीएसपी जसपाल की अगुआई में कार की तलाशी ली तो कार में से चार गट्टे प्लास्टिक चूरा पोस्त बरामद हुए। जिनका वजन 45-45 किलोग्राम दो गट्टे 40-40 किलोग्राम के थे, जिसमें कुल वजन 170 किलोग्राम था। पुलिस की तरफ से दोनों को काबू करके इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने गांव कखांवाली फिरनी पर एक कार नंबर पीबी 53 सी 8130 को रोककर उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम मलकीत सिंह वासी गांव कखांवाली बताया। डीएसपी सुभाष अरोडा की अगुआई में कार की तलाशी ली तो कार में से तीन गट्टे प्लास्टिक पोस्त पाए गए। जिसमें से दो गट्टों का वजन 45-45 किलोग्राम, तीसरे गटटे का वजन 40 किलोग्राम था। कुल वजन 130 किलोग्राम था। पुलिस ने मलकीत सिंह को काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी