सुंदर कांड की हर चौपाई सुंदर व ज्ञानवर्धक

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि का बव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:45 PM (IST)
सुंदर कांड की हर चौपाई सुंदर व ज्ञानवर्धक
सुंदर कांड की हर चौपाई सुंदर व ज्ञानवर्धक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि ने श्री सुंदरकांड की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सुंदरकांड की हर चौपाई, हर कांड बेहद सुंदर है इसलिए ही इसे सुंदर कांड कहा गया है। जो भक्त सुंदर कांड पाठ करता है, उस भक्त पर वीर बजरंग बली की कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए जो भक्त वीर बजरंग बली की कृपा चाहता है, वो कुछ समय निकालकर सुंदर कांड पाठ अवश्य पढ़े या श्रवण करे और सुंदर कांड को समझने की कोशिश करे और इससे जीवन में प्रेरणा ले। महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने यह विचार श्री राम भवन में आयोजित श्री सुंदर कांड पाठों के दौरान प्रवचनों की अमृतवर्षा करते हुए श्री सुंदर कांड पर चर्चा करते हुए व्यक्त किए।

इससे पूर्व स्वामी जी महाराज का श्री राम भवन पधारने पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण सद्गुरु देव महाराज के जयकारों से गूंज उठा। श्री राम भवन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हंसराज दाबड़ा तथा नत्थू राम गोयल ने बताया कि मंदिर में स्वामी जी के आगमन की खुशी में रखे गए श्री सुंदर कांड पाठ भी संपन हो गए। मंगलवार सुबह सवा पांच बजे श्री राम भवन में वार्षिक कार्तिक महोत्सव का प्रारंभ होगा। मंदिर में करीब एक माह तक सुबह रोजाना सवा पांच से सात बजे तक स्वामी जी श्रद्धालुओं को कार्तिक महात्म्य श्रवण कराएंगे। उन्होंने शहरवासियों से एक माह होने वाले इस भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर कर शामिल होने व पुण्य-लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

इस मौके पर रमन जैन, अनिल वाट्स, राजकुमार गोयल, सतीश गिरधर काला, दविदर, वेद मलूजा, राजकुमार राजू, सुरेश जोशी, पं. रणजीत शर्मा, राजेश कटारिया आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी