गुरु नानक कालेज के विद्वार्थियों का शानदार प्रदर्शन

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से जुलाई 2021 की आनलाइन परीक्षा ली गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:26 PM (IST)
गुरु नानक कालेज के विद्वार्थियों का शानदार प्रदर्शन
गुरु नानक कालेज के विद्वार्थियों का शानदार प्रदर्शन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से जुलाई 2021 की आनलाइन परीक्षाओं के घोषित किए गए परिणामों में गुरु नानक कालेज के बीएससी सेमेस्टर चार नान मेडिकल और मेडिकल के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में पहले, तीसरे और सातवें स्थान पर कब्जा कर कालेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

श्रुति पुत्री सुरिदर कुमार ने 98.27 फीसद अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में पहला स्थान पाया है। खुशी पुत्री पवन कुमार ने 98.02 फीसद अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल किया। आशिमा पुत्री पवन कुमार ने 97.28 फीसद अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में से सातवां स्थान प्राप्त किया है।

बीएससी मेडिकल की शरूती पुत्री हरविदर कुमार ने चौथे समेस्टर के नतीजों में 93.8 फीशद अंक प्राप्त करके कालेज में से पहला, सिमरन प्रीत कौर पुत्री रणजीत सिंह ने 89.28 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, ज्योत्सना पुत्री तरसेम राज और लवप्रीत कौर पुत्री हरविदर सिंह ने 88.80 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

chat bot
आपका साथी