विद्यार्थियों ने की स्कूल की सफाई

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तहसील रोड में सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:32 PM (IST)
विद्यार्थियों ने की स्कूल की सफाई
विद्यार्थियों ने की स्कूल की सफाई

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तहसील रोड में भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छात्राओं और अध्यापकों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र मुक्तसर के मलोट ब्लाक के इंचार्ज प्रिस बांसल और लंबी ब्लाक वालंटियर रखविदर कौर एंटी क्राइम स्पेशल वालंटियर क्लब पंजाब की समूची टीम उपस्थित हुए। डाक्टर हरिभजन प्रियादर्श ने सफाई के प्रति छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हरेक विद्यार्थी को अपने आसपास को साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। बांसल ने वन टाइम यूज वस्तुओं की संभाल कैसे करनी चाहिए इस बारे रौशनी डालते हुए छात्राओं को बताया कि हमें किस तरह गीला और सूखा कूड़ा संभाल कर अलग अलग जगह पर रखना चाहिए जिससे इनको रिफाइन कर प्रयोग किया जा सके। इस मौके क्विज मुकाबले भी करवाए गया। छात्राओं ने स्कूल के ग्राउंड के में और कही भी कूड़ा कर्कट पड़ा वहां सफाई करके बाकी बच्चों को भी संदेश दिया। प्रिसिपल गुरबिदरपाल सिंह ने बताया कि अगर हमारा आसपास साफ सुथरा रहेगा तो ही हम सेहतमंद रह सकते हैं।

इस मौके निर्मलप्रीत कौर, जसविदर सिंह, नरेश बांसल व समूह स्टाफ उपस्थित थे। ---------- कृष्ण मिड्डा

chat bot
आपका साथी