मुक्तसर में कोरोना से सात लोगों की मौत, 254 संक्रमित

जिले में सोमवार को एक बार फिर से सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 06:32 PM (IST)
मुक्तसर में कोरोना से सात लोगों की मौत, 254 संक्रमित
मुक्तसर में कोरोना से सात लोगों की मौत, 254 संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में सोमवार को एक बार फिर से सात लोगों की कोरोना से जान चली गई। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि गांव भागू निवासी 60 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय पुरुष मुक्तसर, 47 वर्षीय महिला भंगेवाला, 74 वर्षीय पुरुष निवासी मुक्तसर, 42 वर्षीय पुरुष गांव सिक्खवाला, 86 वर्षीय पुरुष मलोट तथा 50 वर्षीय पुरुष सरावां बोदला की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा 254 नए केसों की पुष्टि हुई है तथा 204 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2288 हो गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि मुक्तसर में 43, मलोट में 69, गिद्दड़बाहा में 16, रथडियां में एक, सरावां बोदला में तीन, आलमवाला में चार, पंजावा में एक, कुराईवाला में दो, बादल में नौ, मिठडी में दो, तरमाला में एक, प्योरी में दो, फतूहीवाला में एक, घग्गा में एक, हुस्नर में दो, थेड़ी में एक, भूंदड़ में पांच, समाघ में दो, कोटभाई में एक, सेक में एक, कबरवाला में तीन, मानीखेड़ा में चार, फरीदकोट में एक, वनवाला में एक, ख्योवाली में तीन, मिडढूखेडा में एक, माहूआना में एक, रोडांवाली में दो, चन्नू में एक, लंी में एक, नंदगढ़ में एक, चक सोहनेवाला में एक, गोनियाना में एक, रुपाणा में एक, छत्तेआना में दो, धूलकोट में दो, मानियांवाला में दो, दोदा में दो, मधीर में एक, बादिया में तीन, काऊनी में दो, सौथा में दो, चोटियां में एक, बरीवाला में एक, बुडागुज्जर में एक, गुरुसर जोधा में तीन, बुर्ज सिधवा में दो, बलोचकेरा में दो, अबुलखुराना में दो, किगरा में एक, बोदीवाला में एक, धिगाना में दो, मोहलां में एक, गांव मलोट में दो, विर्क खेडा में एक, लकडवाला में एक, झोरड में एक, कर्मपट्टी में एक, भंगचडी में चार, शेरगढ़ में दो, तरखानवाला में एक, चढेवान में एक, महाबद्धर मं दो, हरिके कलां में एक, उदेयकरण में दो, चन्नू में एक, किलियांवाली में दो, सिघेवाला में एक, सिखवाला में एक, हाकूवाला में एक, दयोन खेडा में एक, कटोरेवाला में एक, महराजवाला में दो, झोरड में एक, इनाखेड़ा में एक, भागू में एक मरीज की पुष्टि हुई है। अबतक जिले में 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा 6138 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2288 हो गई है।

chat bot
आपका साथी