कैडेट्स को ट्रैफिक अवेयरनेस व साइबर क्राइम के बारे में बताया

पंजाब पुलिस की अवेयरनेस टीम जिला मुक्तसर साहिब ने सोमवार कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:42 PM (IST)
कैडेट्स को ट्रैफिक अवेयरनेस व साइबर क्राइम के बारे में बताया
कैडेट्स को ट्रैफिक अवेयरनेस व साइबर क्राइम के बारे में बताया

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

पंजाब पुलिस की अवेयरनेस टीम जिला मुक्तसर साहिब ने सोमवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर 25 पंजाब बटालियन अबहोर एनसीसी के चल रहे एनसीसी कैंप मलोट में विजिट किया गया। एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक अवेयरनेस एंटी ड्रग साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। कैंप कमांडर कर्नल वाईके गांधी ने अवेयरनेस टीम पंजाब पुलिस का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर कैंप कमांडर 25 पंजाब बटालियन एनसीसी अबहोर एएनओ लालचंद केयरटेकर पूनम जाखड़, सीनियर जेसीओ परमिदर सिंह वह सूबेदार हरमेल सिंह सीएचएम विनोद कुमार, क्वार्टर मास्टर रमेश कुमार, हवलदार मेजर सिंह, हवलदार सुखजिदर सिंह, पंजाब पुलिस के जिला श्री मुक्तसर साहिब अवेयरनेस टीम के इंचार्ज एसआई हरमंदर सिंह, एएसआई कासिम अली, एएसआई गुरजंट सिंह, एएसआई इकबाल सिंह, हेड कांस्टेबल गुरसेवक सिंह,कांस्टेबल अमनदीप सिंह व एनसीसी का पूरा स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी