कविताओं से देशभक्ति का समा बांधा

शिक्षा मंत्री विजय सिगला तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुवाई में स्कूलों में बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 05:59 PM (IST)
कविताओं से देशभक्ति का समा बांधा
कविताओं से देशभक्ति का समा बांधा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

शिक्षा मंत्री विजय सिगला तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुआई में कोरोना के दौरान ही सरकारी स्कूलों में बाल सभा निर्विघ्न चल रही है।

जिला मीडिया कोआर्डिनेटर अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला मुक्तसर में जिला शिक्षा अधिकारी प्रभजोत कौर तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखदर्शन सिहं बेदी की योग्य अगुवाई में सरकारी स्कूलों में आनलाइन बाल सभा बहुत बढि़या चल रही है। बीते दिन बाल सभा की तीसरी लड़ी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री प्रभजोत कौर शामिल हुए। इस बाल सभा में विद्यार्थियों अध्यापक तथा माता-पिता ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग साहित्यक तथा सभ्याचरक पेशकारी की गई। विद्यार्थियों को लगातार बाल सभा का ध्यान के साथ जोड़ने के लिए पेशकारी के साथ-साथ क्विज का आयोजन किया गया। नवमीत सिंह, नवदीप कौर तथा गुरप्रीत कौर ने खूबसूरत गीत गाए। नरिदर कौर, करनवीर सिंह तथा अमृतपाल सिंह ने कविताओं द्वारा देशभक्ति का समा बांधा गया।

बाल सभा के संचालक मनजीत सिंह हेड अध्यापक सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी शाम सिंह भलाईआना ने बताया कि जहां बाल सभा में भाग लेने वाले विद्यार्थी अपनी कला दिखाते है वहीं बाल सभा देखने वाले विद्यार्थियों में सहनशीलता, अनुशासन तथा लीडरशिप जैसे अनेक गुण विकसित होते हैं। बाल सभा में विद्यार्थी अपने आप को स्कूल, अध्यापकों, अपनी अकादमिक शिक्षा तथा साथियों के साथ जुडा हुई महसूस करते हैं।

इस अवसर पर कोआर्डिनेटर कमलप्रीत सिंह सहायक कोआर्डिनेटर राजीव पाहवा ने सभी विद्यार्थियों अध्यापकों तथा माता-पिता का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी