विधान सभा घेरने के लिए अकाली चंडीगढ़ रवाना

शिरोमणि अकाली दल की ओर से विधानसभा के घेराव के लि जत्था चंडीगढ़ रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:03 PM (IST)
विधान सभा घेरने के लिए अकाली चंडीगढ़ रवाना
विधान सभा घेरने के लिए अकाली चंडीगढ़ रवाना

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

शिरोमणि अकाली दल की ओर से विधानसभा के घेराव के लिए बनाए गए कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को शहर से अकाली दल का जत्था चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। अकाली आगु व पूर्व पार्षद बिशंबर दास, राजू वाधवा, सतपाल भुंदर, प्रकाश चंद ने बताया कि पंजाब में राज कर रही कांग्रेस सरकार लोगों से झूठे वादे करके सत्ता में तो आ गई। चार साल बीत जाने के बाद भी लोगों से किए वादे कांग्रेस की सरकार ने पूरे नहीं किए इसलिए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशों पर पंजाब विधान सभा का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया गया है, ताकि सो रही पंजाब सरकार को जगा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग पंजाब की कांग्रेस सरकार को चलता करने के लिए तेयार बैठे हैं। उन्होंने बताया कि अकाली दल की एयर से मिले आदेश पर भारी संख्या में अकाली नेता व वर्कर चंडीगढ़ के लिए चंडीगढ़ जा रहे है।

--------------------

कैबिनेट मंत्री से बैठक आज

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

समाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन के शिष्टमंडल को आंगनबाड़ी वर्करों तथा हेल्परों की मांगों संबंधी बातचीत करने के लिए दो मार्च को चंडीगढ़ में बैठक बुलाई है। यह जानकारी यूनियन की राज्य प्रधान हरगोबिद कौर ने दी। उन्होंने बताया कि यूनियन की तरफ से चार मार्च को चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन किया जाना है तथा विधानसभा की तरफ मार्च किया जाना है। जत्थेबंदी के दबाव से सरकार बातचीत के लिए तैयार हुई है। उन्होंने बतया कि वह बैठक में शामिल होंगे। लेकिन बैठक का कोई परिणाम न निकला तो चंडीगढ़ में चार मार्च को रोष धरना लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी