नई इमारत को तरस रहा रीजनल सेंटर

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्थानीय रीजनल सेंटर की अति खस्ता हालत है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:59 PM (IST)
नई इमारत को तरस रहा रीजनल सेंटर
नई इमारत को तरस रहा रीजनल सेंटर

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब यूनिवर्सिटी के स्थानीय रीजनल सेंटर की अति खस्ता हालत के कारण स्टाफ और विद्यार्थियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले लंबे समय से विद्यार्थियों और स्टाफ की तरफ से सेंटर की नई इमारत के लिए फंड जारी करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बीते शुक्रवार को फिर से रीजनल सेंटर की डायरेक्टर डा. बलजिदर कौर और विद्यार्थियों ने यहां परिवहन मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग से मिलकर रीजनल सेंटर की समस्याएं बताईं। उन्हें बताया गया कि रीजनल सेंटर के लिए करीब पांच एकड़ जमीन गुरू गोबिद सिंह स्टेडियम और सरकारी कालेज कांप्लेक्स में सरकार की तरफ से वर्षों से अलाट की हुई है। जिसकी चारदिवारी भी की हुई। लेकिन बिल्डिग के लिए फंड की आवश्यकता है। सरकार की तरफ से अगर फंड जारी करके निर्माण शुरू करवा दिया जाए तो दानी सज्जनों से भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस सेंटर में पीएचडी के अलावा राजनीति शास्त्र, अंग्रेजी, पंजाबी, अर्थशास्त्र की एमए, एमसीए तथा लॉ की पढ़ाई करवाई जाती है। मुक्तसर के अलावा यहां पर फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का तथा मोगा जिलों के विद्यार्थी भी पढ़ते हैं। सेंटर की हालत अत्यंत खस्ता हो चुकी है। कई कमरों की छतें भी गिर गई हैं। लाइब्रेरी बहुत छोटी होने के कारण पुस्तकों की संभाल भी नहीं हो पा रही है। कंप्यूटर लैब व अन्य कीमती सामान भी बर्बाद हो रहा है। नई बिल्डिग की अत्यंत आवश्यकता है। राजा वड़िग ने भरोसा दिया कि वह सेंटर की नई इमारत के लिए फंड जारी करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। वह जल्दी ही खुद भी सेंटर का दौरा करेंगे। ------------------

chat bot
आपका साथी