बिजली कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पंजाब में बिजली कर्मचारी मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:52 PM (IST)
बिजली कर्मियों ने सरकार के  खिलाफ किया प्रदर्शन
बिजली कर्मियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मंडी किलियांवाली (श्री मुक्तसर साहिब)

पंजाब में बिजली कर्मचारी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे है। शुक्रवार को हड़ताल के 11वें दिन कर्मचारियों ने टेक्निकल सर्विस यूनियन (भोगल) सांझा फोर्म, पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले मंडी किलियांवाली में मुख्यमंत्री तथा पंजाब बिजली बोर्ड चेयरमैन का पुतला फूंका।

कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में सूबा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करके रोष जताया। साथ ही पे बैंड जारी करने, वर्ष 2016 से पे स्केल बढ़ाने, ठेकेदारी प्रथा बंद कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने तथा नियमित कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग के समर्थन में नारेबाजी की।

इस मौके पर टीएसयू सबयूनिट किलियांवाली के प्रधान जगवीर सिंह, सचिव हरि प्रसाद, सांझा फोर्म के सर्कल उपप्रधान रामलाल, हरदेव सिंह, पेंशनर एसोसिएशन के प्रधान सुंदरपाल, सचिव दिलावर सिंह मौजूद थे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है। मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में शुक्रवार से सामूहिक अवकाश को बढ़ाया जा रहा है। पंजाब में बिजलीकर्मी 15 नवंबर से सामूहिक अवकाश पर हैं।

chat bot
आपका साथी