तहसीलदार की ओर से काम करने का दबाव डालने के खिलाफ प्रदर्शन

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने तहसीलदार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:42 PM (IST)
तहसीलदार की ओर से काम करने का दबाव डालने के खिलाफ प्रदर्शन
तहसीलदार की ओर से काम करने का दबाव डालने के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने तहसीलदार मलोट पर कर्मचारियों पर दबाव डालने का आरोप लगते हुए सोमवार को मलोट तहसील में धरना लगा दिया।

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान वरिदर ढोसीवाल, सरपरस्त सुरिदर कुमार, जरनल सेक्रेटरी हरजिदर सिद्धू, सीनियर वाइस प्रधान भूपिदर बंटी, कैशियर भोला राम, तहसील गिद्दड़बहा प्रधान रुपिदर सिंह बाठ, मुकेश कुमार ने बताया कि डीसी कर्मचारी यूनियन अपनी जायज मांगों को लेकर पंजाब भर में ही हड़ताल कर रही है। सोमवार को तहसीलदार मलोट हरबंस सिंह ने तहसील दफ्तर के कर्मचारी पर दबाव डाला कि वो काम करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी हम पर दबाव डालेगा तो हमें सहन नहीं करेगे। अधिकारियों ने हमारा साथ तो क्या देना था उल्टा हम पर काम करने का दबाव डाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अगर किसी अधिकारी ने हम पर दबाव डालने का प्रयास किया तो वो उसके दफ्तर के आगे धरना देने से गुरेज नहीं करेगे। तहसीलदार हरबंस सिंह ने कहा कि मुझपर लगाए जा रहे आरोप बे बुनियाद है। उन्होंने बताया कि आमजन को कोई परेशानी न हो इसके लिए रूटीन के काम हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर गगनदीप सिंह, लखवीर सिंह, गुरतेज सिंह, गुरमीत पाल सिंह, खेम चंद, आदर्श पाल कोर, सुरिदर कौर, बंटी खूंगर आदि उपस्थित थे। ----------------------- आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

किसी व्यक्ति द्वारा रविवार को फेसबुक पेज गिद्दड़बाहा लाइव के जरिए कोविड-19 के दौरान शानदार सेवाएं निभा रही शहर की समाजसेवी संस्थाओं को दानी सज्जनों द्वारा दी जा रही मदद की कुछ व्यक्तियों द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप लगाने के बाद समाजसेवी संस्थाएं, व्यापार संस्थाएं तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक कोआर्डिनेटर अनमोल जुनेजा बब्बू की अध्यक्षता में हुई। संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त पेज को चलाने वाले व्यक्तियों द्वारा इंटरनेट मीडिया पर गलत शब्दावली तथा गलत तत्थों पर अधारित आरोपों की सख्त शब्दों में निंदा की गई। बैठक दौरान इन संस्थाओं द्वारा अपना अपना एक प्रतिनिधि के एक कमेटी का गठन किया गया जो उक्त मामले में आरोपि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगी। उन्होने प्रशासन द्वारा ऐस अनसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

इस मौके पर वकील एनडी सिगला, दिनोश कुमार बोबी सिगला, संजीव बबलू, अशोक कुमार जैन, वकील यशपाल गोयल, भगवान दास अहुजा, वकील वीपी धीर, अशोक रहेजा, रविदर रिच्ची, वकील रोहित नारंग, वकील मोहित गर्ग, वकील करन गोयल, संदीप बांसल, गुरसेवक मान, मुकेश गोयल, पुनीत कटारिया, विपन बांसल बांसल भोला, प्रदीप अरोडा, सुखपाल शर्मा, सन्नी ग्रोवर्र चीकू मोंगा, राज कुमार, रामपाल पाली, सुरिदर बांसल, ओम प्रकाश काका, बिटू गर्ग, धर्मपाल सिगला व महेश बांसल आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी