आंगनबाड़ी वर्करों ने राजा वड़िग के घर आगे भूख हड़ताल रख दिया धरना

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से शनिवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 03:44 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 03:44 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों ने राजा वड़िग के घर आगे भूख हड़ताल रख दिया धरना
आंगनबाड़ी वर्करों ने राजा वड़िग के घर आगे भूख हड़ताल रख दिया धरना

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की ओर से शनिवार को मांगों को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग के घर के आगे धरना दिया गया। यूनियन के प्रांतीय स्तर के इस आह्वान के तहत आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने इस धरने के दौरान जहां भूख हड़ताल रखी, वहीं श्री सुखमणि साहिब का पाठ भी किया।

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिद कौर के दिशा निर्देश पर जिला प्रधान छिदरपाल कौर थांदेवाला की अगुआई में वक्ताओं ने कहा कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं। पिछले साढ़े चार साल के दौरान कई बार धरने और अन्य तरह के प्रदर्शन किए जा चुके हैं लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसी संघर्ष के तहत ही आज उन्हें राज्य सरकार के मंत्रियों एवं कांग्रेसी विधायकों के घरों के आगे भूख हड़ताल करनी पड़ी है। इसके साथ कांग्रेसी मंत्रियों को आत्मा को जगाने के लिए सुखमणि साहिब के पाठ किए गए हैं। मांगों की पूर्ति होने तक उनका संघर्ष इसी तरह से निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने आंगनबाड़ी सेंटरों से छीनकर स्कूलों को दिए गए बच्चों को वापस सेंटरों में भेजने, आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को नर्सरी टीचर का दर्जा देने, हरियाणा पेटर्न पर पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को मानभत्ता देने, आंगनबाड़ी सेंटरों के लाभार्थियों के लिए पहले की तरह राशन सेंटरों में भेजने, ठेकेदारी सिस्टम बंद करने आदि की मांग की। इस धरने के उपरांत राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम ज्ञापन भी परिवहन मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग के प्रतिनिधियों को सौंपा गया। इस मौके पर जसविदर कौर दोदा, सरबजीत कौर चक्क काला सिंह वाला, अमृतपाल कौर थांदेवाला, मनजीत कौर डोहक, नरिदर कौर कोटली संघर, सुखविदर कौर संगूधौण, गगनदीप कौर मल्लण, भिदर कौर दोदा, गुरमेल कौर दोदा, राजपाल कौर चड़ेवान, प्रनीत कौर मुक्तसर, मलकीत कौर संगूधौण, चरनजीत कौर मुक्तसर, मीनाक्षी, मधु, अनीता रानी हरिके कलां, राजविदर कौर खोखर, मनजीत कौर, वीना खोखर आदि भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी