पावरकाम के खिलाफ लगाया धरना

वार्ड नंबर 19 के मोहल्ला वासियों द्वारा बुधवार को रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 05:34 PM (IST)
पावरकाम के खिलाफ लगाया धरना
पावरकाम के खिलाफ लगाया धरना

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

वार्ड नंबर 19 के मोहल्ला वासियों द्वारा बुधवार को पावरकाम के दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पावरकाम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

वकील पदम जैन, वकील नीरज गर्ग, नरिदर गुंबर, राजेश राजू गुप्ता, जयंत जैन, संजीव कुमार, संदीप कुमार, सोनू जैन, संजय बांसल, हैपी मित्तल, भूषण जैन, रोहित शर्मा, राजू मोंगा, निक्कू छाबड़ा आदि ने बताया कि पिछले चार पांच दिनों से पावरकाम की कारगुजारी से परेशान है तथा रोजाना रात दस बजे मोहल्ले की लाइट बंद हो जाती है तथा सुबह छह सात बजे आती है। बिजली बंद होने कारण गर्मी में नींद नहीं आती, जिस कारण बच्चे अगले दिन स्कूल क्लासें लगाने से वंचित रह जाते है। जिस कारण उनकी पढ़ाई खराब हो रही है। इसके अलावा सारा दिन मेहनत कर मजब घर पहुंचते है तो बिजली बंद होने कारण बहुत परेशानी झेलनी पढ़ती है। इस परेशानी के चलते मजबूरन उनको धरना देना पड़ा।

एसडीओ सिकंदर सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा काम संबंधी हर साल टेंडर जारी किए जाते हैं। पिछले साल वाले टेंडर की मियाद 31 मई को पूरी हो चुकी है। उसके बाद टेंडर न होने कारण काम करने वाले व्यक्ति काम पर नहीं आ रहे जबकि पावरकाम के पास दो तीन ही पक्के कर्मचारी है जो सारे शहर की बिजली व्यवस्था के देख रहे जिस कारण उनको मुश्किल पेश आ रही है। जिसका जल्द हल कर दिया जाएगा। एसडीओ द्वारा धरनाकारियों के साथ बात चीत के बाद तथा बिजली व्यवस्था दुरुस्त होने उपरांत करीब दो बजे धरना समाप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी