आप ने फूंका साधू सिंह धर्मसोत का पुतला

पंजाब के एसीएसटी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में घोटाले के खिलाफ मंत्री धर्मसोत का पुतला फूंका गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:01 PM (IST)
आप ने फूंका साधू सिंह धर्मसोत का पुतला
आप ने फूंका साधू सिंह धर्मसोत का पुतला

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब के एसीएसटी विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप में किए घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उप प्रधान किसान विग जगदीप सिंह काका बराड़, जिला प्रधान जगदेव सिंह बाम, जिला एसी विग प्रधान सतपाल सिंह, जिला यूथ प्रधान सुखजिदर सिंह काऊनी की अगुआई में डीसी दफ्तर के सामने कांग्रेस सरकार के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत का पुतला फूंका गया तथा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

आम आदमी पार्टी के वर्करों की तरफ से घोटाले में शामिल मंत्रियों तथा अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आप की तरफ से दलित विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जिसमें विद्यार्थी अपनी समस्याएं दर्ज करवा सकते है। नेताओं की तरफ से मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की गई तथा दलित विद्यार्थियों की स्कालरशिप तुरंत जारी करने की मांग की।

नेताओं ने कहा कि एक तरफ तो राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधार करने के दावे कर रही है, जबकि असल में पंजाब के दो लाख से ज्यादा एससीएसटी विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोका जा रहा है।

इस अवसर पर कैशियर करनैल सिंह, इंवेंट इंचार्ज विजय कुमार, दफ्तर इंचार्ज बाबू सिंह धीमान, प्रधान बुद्धीजीवी विग इकबाल सिंह, जिला प्रधान एक्स सर्विसमैन गुरसेवक सिंह, सैकेटरी यूथ विग साहिल मोंगा, जगमीत सिंह जग्गा, ब्लाक प्रधान मनवीर खूडियां, परमजीत सिंह गिल, जसविदर सिंह, सेवक सिंह, राजा मल्लन, कुलविदर सिंह, राजीव, सुमन कुमार, लाभसिंह, मनोज कुमार, अमरधीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, रुप सिंह, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी