एनएचएम कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला

सेहत विभाग पंजाब अधीन कांट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 07:39 PM (IST)
एनएचएम कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला
एनएचएम कर्मचारियों ने फूंका सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब)

सेहत विभाग पंजाब अधीन कांट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को रेगुलर करने के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस पालिसी तैयार नहीं की गई है। जिस कारण विभाग द्वारा उनको बहुत ही कम वेतन देकर ज्यादा काम करवाया जा रहा है। जिसके साथ कर्मचारियों का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है।

प्रदर्शन कर रहे एनएचएम स्टाफ ने कहा कि सेहत विभाग अधीन काम करते कर्मचारियों को पंजाब सरकार करोना योद्धों का खिताब दे रही है। परंतु इनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है। जिसके रोष के तौर पर सेहत विभाग पंजाब अधीन काम करते एएचएम के समूह कर्मचारियों द्वारा रोष रैली निकाली गई और बत्तीस वाला चौंक जाम करके पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। ब्लाक मलोट, आलमवाला, और लंबी के कर्मचारी स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, आशा फैसीलीटेटर, आशा वर्कर और स्टाफ इस रैली में शामिल हुए और साथ रेगुलर स्टाफ मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ ने समर्थन दिया। उन्होंने कहा यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो यह संघरर्ष ओर तीव्र किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी