50 किलोमीटर क्षेत्र बीएसएफ के हवाले करना राज्य के अधिकारों का हनन

कोटकपूरा मार्ग पर शनिवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस महासचिव हनी फत्तनवाला की अधायक्षता में केंद्र सरकरा के पुतले फूंके गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:14 PM (IST)
50 किलोमीटर क्षेत्र बीएसएफ के हवाले करना राज्य के अधिकारों का हनन
50 किलोमीटर क्षेत्र बीएसएफ के हवाले करना राज्य के अधिकारों का हनन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

कोटकपूरा मार्ग पर शनिवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस महासचिव जगजीत सिंह बराड़ हनी फत्तनवाला के नेतृत्व में विभिन्न जत्थेबंदियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के केंद्रीय राज्य मंत्री अमित मिश्रा के पुतले फूंके गए। इस मौके पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

हनी फत्तनवाला पूर्व चेयरमैन, भिदर शर्मा ब्लाक प्रधान, मनजीत सिंह फत्तनवाला पूर्व चेयरमैन, जसविदर सिंह मिटू कंग सीनियर उपाध्यक्ष, निरंजन रखरा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जो कि लोकमारु हैं। एक तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। दूसरे तरफ सरहदी सूबों के साथ लगते 50 किलोमीटर के क्षेत्र बीएसएफ के हवाले करने वाला फैसला सूबे के अधिकारों को छीनने का यत्न है। लंबे समय से किसान दिल्ली के बार्डरों पर संघर्ष कर रहे हैं परंतु केंद्र सरकार खेती कानूनों को वापस नहीं ले रही। अब सरकार धर्म के नाम पर लड़ाई करवाना चाहती है। यूपी में घटी घटना भी भाजपा की सोची समझी साजिश थी।

वक्ताओं कहा कि पंजाब का हर वर्ग किसानी संघर्ष के साथ है और जब तक तीन काले कानून वापस नहीं होते संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।

इस मौके पर राजबीर सिंह बिट्टा गिल, गुरमीत सिंह जीता, गुरप्रीत सिंह काऊंसलर, रवि मोरिया, महिदर चौधरी काऊंसलर, विशाल पनसेजा, बलकार सिंह सरपंच, विरसा सिंह सरपंच, रिकू झबेलवाली, जशनप्रीत सिंह, आत्मा सिंह, गुरदीप सिंह, भुपिदर सिंह जौहर, सरबदमन सिंह, जसपाल सिंह, पारस, दिलबाग सिंह गिल, मुकेश कुमार, कर्मजीत सिंह, रोबी बराड़ व पप्पी भंगेवाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी