दस को फूंकेंगे सरकार का पुतला

ग्रामीण और खेत मजदूर जत्थेबंदियों की ओर से 10 को मुख्यमंत्री की पुतला फूंका जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:40 PM (IST)
दस को फूंकेंगे सरकार का पुतला
दस को फूंकेंगे सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

ग्रामीण और खेत मजदूर जत्थेबंदियों के सांझे मोर्चे के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल तथा खेतीबाड़ी मंत्री रणदीप सिंह नाभा की तरफ से उच्च अधिकारियों समेत मजदूर जत्थेबंदियां 23 नवंबर को की बैठक दौरान किए फैसलों पर अमल न करने के रोष पर 12 दिसंबर को पंजाब भर में रेलों जाम करने का समय 12 से चार बजे तक कर दिया गया है।

दस दिसंबर को चन्नी सरकार का पंजाब खेत मजदूर यूनियन जिला मुक्तसर के गांवों पुतला फूंका जाएगा। 12 दिसंबर को गिद्दड़बाहा और पथराला में रेल जाम की जाएगी। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जिला महासचिव तरसेम सिंह खूंडे, के साथ जिला कार्यकारी प्रधान गुरजंट सिंह, काला सिंह और राजा सिंह ने दोष लगाया कि मुख्यमंत्री की तरफ से जत्थेबंदियों के साथ की पैनल मीटिग दौरान मानी मांगों संबंधी अभी तक कोई भी लिखित पत्र जारी नहीं किया गया। जत्थेबंदियों की तरफ से मांग की गई कि बेघरों तथा जरूरतमंदों को प्लाट देने, बिजली के उतारे गए मीटर फिर से चालू करने, राशन डिपुओं पर कंट्रोल रेट पर गेहूं के अलावा दाल, चीनी और चाय पत्ती समेत अन्य जरूरी वस्तुएं देने आदि किये फैसलों संबंधी तुरंत लिखित पत्र जारी किए जाए।

chat bot
आपका साथी