गिद्दे और भंगड़े से बांधा समां

नेहरु युवा केंद्र श्री मुक्तसर साहिब की तरफ से ब¨ठडा रोड पर स्थित इलाइट एकेडमी में सात दिवसीय कल्चर डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कल्चर डे मौके एकेडमी के स्टाफ व विद्यार्थियों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:04 PM (IST)
गिद्दे और भंगड़े से बांधा समां
गिद्दे और भंगड़े से बांधा समां

संवाद सूत्र, श्री मुक्त्सर साहिब

नेहरु युवा केंद्र श्री मुक्तसर साहिब की तरफ से ब¨ठडा रोड पर स्थित इलाइट एकेडमी में सात दिवसीय कल्चर डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एकेडमी के स्टाफ व विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्सात के साथ भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र के जिला यूथ कोआर्डिनेटर सरबजीत ¨सह बेदी की अनुसार सात दिवसीय कार्यक्रम दौरान लड़के व लड़कियों ने गिद्दा, डांस, भंगड़ा, सोलो डांस, कविताएं, भाषण, गीत संगीत व नाटक आदि पेश कर सब का मन मोह लिया। इस दौरान जिला कोआर्डिनेटर ने कल्चर डे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान सब से शानदार प्रदर्शन करने वाले लड़के लड़कियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एकेडमी के ¨प्रसिपल जगजीत ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, वालंटियर हरजीत ¨सह व सुखजीत ¨सह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी