विमुक्त जातियों की मांगों संबंधी विधान सभा में मत पास कर केंद्र को भेजे सरकार : डूंमवाली

विमुक्त कबीले बावरिया महासंघ का सूबा स्तरीय वफद मुख्यमंत्री से मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:56 PM (IST)
विमुक्त जातियों की मांगों संबंधी विधान सभा में मत पास कर केंद्र को भेजे सरकार : डूंमवाली
विमुक्त जातियों की मांगों संबंधी विधान सभा में मत पास कर केंद्र को भेजे सरकार : डूंमवाली

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

विमुक्त कबीले बावरिया महासंघ का सूबा स्तरीय वफद सूबा समिति सदस्य परमजीत सिंह बरगाड़ी और जसवीर सिंह डूंमवाली के नेतृत्व में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ। संघ के सूबा प्रेस समिति सदस्य राम सिंह रुपाना ने बताया कि वफद विमुक्त जातियों की मांगों संबंधी मुख्य मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मिलेगा। मांग की जाएगी कि विमुक्त जातियों के विकास के लिए दिए गए अनुसूचित कबीलो के साढ़े सात प्रतीशत आरक्षण कोटे को लागू करने और विमुक्त जातियों की मांगों केंद्र सरकार से लागू करवाने के लिए विधान सभा में मत पास कर केंद्र सरकार को भेजे। पिछले समय बादल सरकार की तरफ से सरकारी नौकरियों के लिए शर्ते के अंतर्गत दिए गए दो प्रतिशत कोटे को शर्त रहित किया जाए और कोटा बढ़ कर पांच प्रतिशत किया जाए।

वफद में गुरदेव सिंह चरण, अमरजीत सिंह फरीदकोट, करनैल सिंह बरगाड़ी, महेंदर सिंह जीरा, वाहेगुरू सिंह प्रधान फरीदकोट समिति, हरजिदर सिंह सादिक और छिदर सिंह मान सिंह वाला भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी