सिमरजोत को मिला पहला स्थान

एमएमडी डीएवी कालेज में युवक भलाई विभाग द्वारा पेंटिंग मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 03:43 PM (IST)
सिमरजोत को मिला पहला स्थान
सिमरजोत को मिला पहला स्थान

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

एमएमडी डीएवी कालेज में युवक भलाई विभाग द्वारा वातावरण दिवस विषय के तहत अंतर कालेज आनलाइन पेटिग मुकाबले आयोजित किए गए। इन मुकाबलों के दौरान दस कालेजों के 18 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुकाबलों के परिणाम संबंधी जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसिपल डा. एचएस अरोड़ा ने बताया कि माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर की सिमरजोत ने पहला स्थान, गोपर चंद आर्यन महिला कालेज अबोहर की गोरी तथा एमएमडी डीएवी कालेज गिद्दड़बाहा की अर्शदीप कौर ने संयुक्त रुप से दूसरा तथा गवर्नमेंट कालेज बड़वाल हरियाणा की पूनम तथा खालसा कालेज पटियाला की रणजोत ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि प्रशंसापत्र लवप्रीत कौर दशमेश ग‌र्ल्स कालेज बादल को दिया गया।

प्रिसिपल अरोड़ा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देने के साथ साथ कार्यक्रम क्नवीनर डा. चंद्र प्रकाश, प्रो. सरोज अरोडा, रवि कुमार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

chat bot
आपका साथी