मुक्तसर में कोरोना से एक की मौत, 95 संक्रमित

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 95 नए कोरोना ौंक्रमित मिले हैं जबकि एक मरीज को मौत हो गई.

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:23 PM (IST)
मुक्तसर में कोरोना से एक की मौत, 95 संक्रमित
मुक्तसर में कोरोना से एक की मौत, 95 संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 95 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है।

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना से एक 75 वर्षीय महिला वासी गिद्दड़बाहा की कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा मुक्तसर में सात, जिला जेल में सात, मलोट में नौ, गिद्दड़बाहा में 14, बादल में सात, छापियांवाली में एक, कोटली अबलु में एक, रानीवाला में एक, मिड्ढा में एक, कोटभाई में एक, दोला में एक, भागसर में तीन, सममेवाली में दो, रत्ता टिब्बा में एक, पंजावा में दो, घुमियारा में एक, कबरवाला में एक, मिट्ठडी में दो, भारु में एक, गिलजेवाला में एक, बबानियां में एक, लंबी में एक, अबुल खुराना में एक, चन्नू में दो, मान में एक, मोहलां में एक, भंगचढ़ी में एक, गोनियाना में एक, बूड़ा गुज्जर में एक, आसा बुट्टर में दो, धूलकोट में एक, भलाईआना में दो, कोटभाई में तीन, सराएनागा में एक, कखांवाली में एक, भुल्लर में दो, चक गिलजेवाला में दो, मधीर में एक, खुनन खुर्द में एक, घग्गा में एक, फकरसर में एक, थेहड़ी में एक, काऊनी में एक तथा गांव सुरेवाला में एक मरीज की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 507 हो गई है। अब तक 116820 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा जिसमें से 108779 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 4874 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है जिसमें से 111 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है तथा 4256 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 507 है। इसके अलावा शुक्रवार को 771 लोगों की सैंपलिग की गई है तथा अब 2095 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी