25 हजार प्रतिबंधित गोलियों सहित तस्कर गिरफ्तार

सीआइए स्टाफ ने सोमवार मध्य रात्रि एक नशा तस्कर को 25800 नशीली गोलियों स्हत गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:06 PM (IST)
25 हजार प्रतिबंधित गोलियों सहित तस्कर गिरफ्तार
25 हजार प्रतिबंधित गोलियों सहित तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सीआइए स्टाफ ने सोमवार मध्य रात्रि एक नशा तस्कर को 25800 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। एसएसपी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसएसपी डी सुडविली ने बताया कि सीआइए के इंचार्ज सुखजीत सिंह तथा थाना कोटभाई इंचार्ज एसआइ लवमीत कौर की अगुआई में एक-दो मार्च की मध्य रात को गांव रुखाला से गुरुसर जाती रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति परमिदर सिंह उर्फ गगु वासी गांव समाघ थाना कोटभाई को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिससे 25,800 नशीली गोलियां तथा एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी 30 टी 3094 सहित काबू किया। चार दिनों में हुए 24 मामले दर्ज

एसएसपी ने बताया कि 25 फरवरी से लेकर इन चार दिनों में पुलिस की तरफ से 24 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए है पुलिस की तरफ से 23 आरोपियों को काबू किया है, जिनकें पास से 38,992 किलो पोस्त, 20610 नशीली गोलियां, एक किलो अफीम, 21 ग्राम हैरोइन तथा 68 शीशियां बरामद करने में सफलता हासिल की। ----------------------

800 नशीली गोलियों सहित एक काबू

संवाद सूत्र, दोदा श्री मुक्तसर साहिब

थाना प्रभारी कोटभाई लवमीत कौर की अगुआई में पुलिस ने एक घर में छापामारी कर आठ सौ नशीली गोलियां बरामद की है। थाना प्रभारी लवमीत कौर ने बताया कि जब एएसआइ हरजीत सिंह गांव आशा बुट्टर रस्ते में आ रही एक महिला तथा एक व्यक्ति को पुलिस को देख कर भागने की काशिश की तो पुलिस ने मौके पर ही महिला को गोलियों सहित काबू कर एसआइ को सूचना दी। एसआई हरमीत कौर ने मौके पर पहुंचकर महिला हरदीप कौर उर्फ अक्की को से आठ सौ गोलियां बरामद की। जबकि उसका पति खपतान सिंह वासी आशा बुट्टर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों खिलाफ ममला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी।

chat bot
आपका साथी