कोरोना से एक की मौत, 17 नए संक्रमित

एक और कोरोना मरीज की सोमवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:27 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 17 नए संक्रमित
कोरोना से एक की मौत, 17 नए संक्रमित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

एक और कोरोना मरीज की सोमवार को मौत हो गई, जबकि 17 नए केसों की पुष्टि हुई है तथा 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि कोरोना से मलोट के एक मरीज की मौत हो गई है। इसके अलावा मुक्तसर में तीन, मलोट में एक, मान में एक, बाम में एक, भुट्टीवाला में एक, कोटली संगर में एक, लंडे रोडे में एक, दोदा में एक, मराजवाला में एक, बुटर बखुआ में एक, कराईवाला में एक तथा गांव खुडियां में एक मरीज की पुष्टि हुई है। सिविल सर्जने बताया कि जिले में अब तक 18356 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 506 की मौत हो गई तथा अब तक 17418 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिससे की जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 432 हो गई है। ---------------------- 30 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

बीईई मनबीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस पर नकेल कसने के लिए यावधानिधां व वैक्सीनेशन ही कारगर सिद्ध हो सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को सावधानियों की पालना हर हाल में करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए हर व्यक्ति को सैंपलिग व वैक्सीनेशन करवानी चाहिए। एएनएम केवलप्रीत कौर व गुरमीत कौर ने बताया कि कैंप में 30 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी राजवीर कौर ने कहा कि सरकार की हिदायतों के मुताबिक हर व्यक्ति को वैक्सीन लगानी चाहिए।इस मौके पर कुलविदर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरफूल सिंह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी