आइटीआइ में दाखिला शुरू न होने से एससी बच्चों का भविष्य धुंधला

पंजाब भर में सरकारी आइटीआइ में हर साल लाखों बच्चे आइटीआइ में दाखिला लेते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:40 PM (IST)
आइटीआइ में दाखिला शुरू न होने से एससी बच्चों का भविष्य धुंधला
आइटीआइ में दाखिला शुरू न होने से एससी बच्चों का भविष्य धुंधला

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब )

पंजाब भर में सरकारी आइटीआइ में जहां हर साल लाखों बच्चे विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में अपना भविष्य उज्जवल करते हैं वहीं सरकार की तरफ से इन आइटीआइ में कुछ ट्रेड हर साल भलाई योजना के अधीन चलाईं जाती है जिन में विशेष कर एससी बच्चियों के लिए सिलाई कढ़ाई के साथ संबंधित ट्रेड होती हैं। पिछले साल कोविड 19 के चलते बच्चों का बहुत समय व्यर्थ चला गया और इस साल भी अभी तक जिले के देहाती क्षेत्र आइटीआइ में दाखिले शुरू नहीं किए गए।

आइटीआइ प्रिसिपल ने बताया कि पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक वेलफेयर स्कीम के अधीन दाखिले की चिट्ठी जारी नहीं की गई है। पंजाब सरकार की भलाई स्कीमों के रक्षक के तौर पर काम कर रहे जीओजी तहसील हेड वारंट अधिकारी हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री मुक्तसर साहिब और आसपास गांवों से बहुत से एससी बच्चों ने यह मुश्किल अपने गांव के जीओजी को बताई है और इस संबंधी डायरेक्टर आइटीआइ को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी पिछड़ीं श्रेणियों की भलाई के लिए लगातार तत्पर हैं और जल्द ही जीओजी हेडक्वाटर के द्वारा यह मामला उनके ध्यान में भी लिया कर जल्द दाखिले शुरू करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी