नौ लोगों की कोरोना से मौत, 260 पाजिटिव

जिले में कोरोना से मृतकों के आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:38 PM (IST)
नौ लोगों की कोरोना से मौत, 260 पाजिटिव
नौ लोगों की कोरोना से मौत, 260 पाजिटिव

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

जिले में कोरोना से मृतकों के आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को भी नौ कोरोना मरीजों की मौत होने की पुष्टि सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने की है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में आठ पुरुष और एक महिला है।

50 वर्षीय पुरुष गांव वडिग खेड़ा मुक्तसर, 52 वर्षीय पुरुष मलोट, 65 वर्षीय व्यक्ति गिद्दड़बाहा, 60 वर्षीय पुरुष मुक्तसर, 70 वर्षीय पुरुष गांव भुलेरियां, 62 वर्षीय पुरुष मुक्तसर, 52 वर्षीय व्यक्ति गिद्दड़बाहा, 70 वर्षीय महिला गिद्दड़बाहा, तथा 83 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। 260 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। नए मरीजों में मुक्तसर में 46, मलोट में 38, गिद्दड़बाहा में 28, गांव मलोट में दो, मिड्ढा में एक, बाम में एक, किलियांवाली में एक, कोटली देवन में दो, चिबड़ावाली में एक, रत्ता टिब्बा में एक, तरमाला में दो, रहूडियावांली में एक, ब्राह्मणवाला में एक, बरकंदी में एक, बनवाला में दो, महिना में दो, मान में एक, भारू में एक, सुखना अबलु में सात, हुस्नर में एक, बबनियां में एक, घग्गा में पांच, मधीर में एक, शेख में दो, लक्खेवाली में एक, चिबड़ावाली में एक, हरिके कलां में पांच, चचढ़ेवान में एक, चक दूहेवाला में तीन, बाम में दो, सिखवाला में पांच कोटली संघ में एक, खोखर में एक, बरीवाला में दो, पंजावा में एक, लंबी में चार, तपा खेड़ा में एक, अरनीवाला वजीरा में एक, उडांग में तीन, खुनन कलां में एक, तरखान वाला में दो, झोरड़ में तीन, खाने की ढाब में दो, आलमवाला में एक, काऊनी में दो, कोटभाई में एक, मलवाला में एक, बादिया में एक, खुनन खुर्द में एक, रणजीतगढ़ में एक, रुपाणा में चार, मल्लन में एक, गुडी संगर में एक, बुटरश्री में एक, बादल में पांच, सिघेवाला में छह, खुडियां में चार, कखांवाली में एक, फत्तनवाला में एक, दोदा में एक, रुखाला में एक, भूंदड़ में छह, फकरसर में तीन, अबुल खुराना में एक, थराजवाला में एक, भारू में एक, दानेवाला में एक, शेरांवाली में एक, औलख में पांच, फूलेवाला में एक, कुराईवाला में एक, सौके में एक, भुलेरिया में दो, लुंडेवाला में एक, सरावां बोदला में एक, करनीवाला में एक, हाकूवाला में दो, कंदू खेड़ा में एक, फत्ताखेडा में दो, ख्योवाली में तीन, चोटियां में एक, वडिग खेड़ा में एक मरीज की पुष्टि हुई है। 233 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब तक 8032 लोगों ने कोरोना को मात दी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 3375 हो गई है।

chat bot
आपका साथी