30 हजार रुपये प्रतिमाह पर नियुक्त होंगे नए एनएचएम वालंटियर

वेतन में बढ़ोतरी तथा अन्य मांगों को लेकर लगातार संघष कर रहे है एनएचएस कर्मचारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:40 PM (IST)
30 हजार रुपये प्रतिमाह पर नियुक्त होंगे नए एनएचएम वालंटियर
30 हजार रुपये प्रतिमाह पर नियुक्त होंगे नए एनएचएम वालंटियर

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

वेतन में बढ़ोतरी तथा अन्य मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन कार्य कर रहे सेहत कर्मचारियों के संघर्ष को रोकने के लिए सरकार ने नया फरमान जारी किया है। सचिव कम मिशन डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब की तरफ से 10 मई को पत्र जारी कर हड़ताल पर जाने वाले एनएचएम कर्मचारियों की जगह पर वलंटियर स्टाफ जिसमें स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट तथा लेब टेक्नीशियन शामिल को एक हजार रुपए प्रति दिन के हिसाब से तैनात करने के आदेश जारी कर दिए है। डीसी तथा सिविल सर्जन को जारी पत्र में लिखा गया है कि अगर एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर रहते हैं तथा ड्यूटी ज्वाइंन नहीं करते तो कोविड 19 के दौरान सेहत सेवाएं को जारी रखने के लिए वालंटियरो की तैनाती की जाए। इनकी तैनाती से पहले 15 दिनों के लिए तथा बाद में जरूरत अनुसार उसको आगे बढ़ाने के आदेश भी जारी किए हैं।

सिविल अस्पलाल के एनएचएम कर्मचारियों हरप्रीत सिंह, जसबीर कौर, कर्मपाल कौर, सुखजीत कौर, कुलदीप कौर, सुखमंदर कौर, वीरपाल कौर, सिमरजीत कौर, आशा रानी, नैनसी मोंगा तथा पलविदर सिंह आदि ने कहा कि वह रोजाना अपनी जान को खतरे में डालकर कोविड के दौरान तनदेही से ड्यूटी निभा रहे हैं। सरकार उनके वेतन में बढ़ोतरी करने की जगह नए वलंटीयरों को 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने को तैयार है, जो कि लंबे समय से कार्य कर रहे एनएचएम कर्मचारियों के साथ बेइंसाफी है। एनएचएम कर्मचारियों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन ही दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी