मुलाजिमों को नियमित करे सरकार

सीएचसी चक्क शेरेवाला में लगाए धरने के दौरान पंजाब सरकार ने खिलाफ एनएचएम कर्मियों ने रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 03:40 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 03:40 PM (IST)
मुलाजिमों को नियमित करे सरकार
मुलाजिमों को नियमित करे सरकार

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

सीएचसी चक्क शेरेवाला में लगाए धरने के दौरान पंजाब सरकार पर रोष जताते कर्मचारी अरुण कुमार, नवतेज सिंह और अन्य ने कहा कि पंजाब सरकार के रेगुलराइजेशन एक्ट बिल के द्वारा सेहत विभाग अधीन एनएचएम कर्मचारी जो कि पिछले काफी लंबे समय केंद्र सरकार की स्कीम के अंतर्गत काम कर रहे हैं उनको को भी अनदेखा किया गया है।

उन्होंने कहा कि सेहत मंत्री ने 10 साल पूरा कर चूके मुलाजिमों को पक्का करने और बाकी मुलाजिमों को भी अच्छा वेतन देने का भरोसा दिया है परंतु जब तक विभाग और सरकार की तरफ से इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी नहीं हो जाता तब तक मुलाजिम यह धरना जारी रखेंगे। यदि इस बार भी पंजाब सरकार ने ठेका मुलाजिमों के साथ सौतेला व्यवहार किया तो मुलाजिमों को अपने संघर्ष को ओर तेज करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। एलटी सुरिदर सिंह और कंप्यूटर अपरेटर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सेहत विभाग पंजाब के कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। कर्मचारियों की तरफ से मुकम्मल काम बंद कर सरकार विरुद्ध अपना रोष जाहर किया है और यह रोष कर्मचारियों की तरफ से रेगुलर होने तक जारी रहेगा। मुलाजिमों ने बताया कि ब्लाक का काफी स्टाफ चंडीगढ़ धरने में शामिल हो रहा है। यह कर्मचारी रेगुलर कर्मचारियों के मुकाबले बहुत ही कम वेतन पर काम कर रहे हैं। बढ़ती महंगाई के मद्देन•ार इतने कम वेतन में गुजारा करना बहुत मुश्किल है। कर्मचारियों की तरफ से जिला स्तर तथा ब्लाक स्तर पर सेहत सेवाएं ठप कर रोष प्रकट किया जा रहा है।

समूह कर्मियों ने कहा कि पंजाब सरकार तुरंत सेहत कर्मचारियों की सेवाओं को रेगुलर करे और बनता मान सम्मान दे।

chat bot
आपका साथी