नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

शादी के तीन माह बाद ही लड़की की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:42 PM (IST)
नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
नव विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

शादी के तीन माह बाद ही लड़की की संदिग्ध तरीके से मौत होने पर लड़की के स्वजनों ने लड़की के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पोस्टमार्टम में की जा रही देरी से आक्रोशित स्वजनों तथा गांव वासियों ने कचहरी चौक पर धरना दिया।

मृतक गगनदीप कौर पुत्री बलजीत सिंह वासी विर्क खेडा खुर्द जिला बठिडा के ताया परमजीत सिंह ने बताया कि गगनदीप कौर की शादी करीब तीन माह पहले गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी खिड़कियांवाला तहसील गिद्दड़बाहा जिला मुक्तसर के साथ हुई थी। शादी के समय उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था तथा शादी के 10-15 दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला। उसके बाद उसके ससुराल परिवार की तरफ से गगनदीप के साथ मारपीट करने के उपरांत उसको हमारे घर छोड़ दिया। उसके बाद पंचायती राजीनामा होने पर हम उसे ससुराल घर विर्क खुर्द छोड़ आए। 10 दिन बाद फिर से उसके ससुराल परिवार ने मारपीट की तथा हमारे पास छोड़ गए। करीब 20 दिनों से लड़की अपने मायके परिवार के पास रह रही थी। दो दिन पहले गगनदीप की सास गांव की पंचायत को लेकर आई तथा लड़की को अपने साथ ले गई, उसके बाद बुधवार सुबह फोन आया कि लड़की की मौत हो गई। लड़की के रिश्तेदार सतनाम सिंह ने बताया कि लड़की का मैसेज आया कि ससुराल परिवार मुझे मारना चाहते हैं उसके बाद हमें उसकी मौत की खबर मिली। सतनाम सिंह ने बताया कि लड़की के पति गुरप्रीत सिंह का फोन आया कि गगनदीप ने सल्फास खा ली है और जब गगनदीप को अस्पताल ले जाने के लिए कहा जब वह पहुंचे तो लड़की की लाश मुक्तसर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे तो लड़की की लाश एंबुलंस में पड़ी थी जिसके पास कोई भी नहीं था। लड़की के परिजनों ने मांग की है कि लड़की के ससुराल परिवार जिन पर पुलिस मामला भी दर्ज कर लिया है लेकिन उन्हें गिरफ्तारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपितों को जल्द से जल्द काबू करें तथा लड़की का पोस्टमार्टम करवाया जाए। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को काबू नहीं किया जाता तब तक वह लड़की का संस्कार नहीं करेंगे। इनसेट

पति, सास, दो ननद पर मामला दर्ज

थाना कोटभाई के थाना प्रभारी लवप्रीत सिंह ने कहा कि लड़की के ताया परमजीत के बयानों पर लड़की के पति, सास, दो ननद जो अभी शादीशुदा नहीं है तथा एक ननद जो शादीशुदा है के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने लड़की के पति को काबू कर लिया है, जबकि बाकी आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर है। इनसेट

आश्वासन के बाद उठाया धरना

डीएसपी नरिदर सिंह के आश्वासन के बाद लड़की के परिजनों ने धरना उठा लिया। लड़की का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी।

chat bot
आपका साथी