प्रकाशोत्सव पर पांच प्यारों की अगुआई में भव्य नगर कीर्तन निकाला

प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश दिवस को समर्पित नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 04:00 AM (IST)
प्रकाशोत्सव पर पांच प्यारों की अगुआई में भव्य नगर कीर्तन निकाला
प्रकाशोत्सव पर पांच प्यारों की अगुआई में भव्य नगर कीर्तन निकाला

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश दिवस को समर्पित शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मुक्तसर की तरफ से इलाके की समूह संगत के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन सजाया गया। हेडग्रंथी बाबा बलविदर सिंह की तरफ से अरदास करने के उपरांत यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री टूटी गंढी साहिब के गेट नंबर सात से आरंभ हुआ।

नगर कीर्तन दौरान फूलों के साथ सजाई गई सुंदर पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब का पावन सरुप अलौकि नजारा पेश कर रहा था, जबकि नगर कीर्तन के आगे-आगे सतनाम वाहेगुरु का जाप करती संगत रास्ते को साफ करती चल रही थी। अलग-अलग जगहों पर नगर कीर्तन का संगतों की तरफ से स्वागत किया गया तथा संगत के लिए लंगर भी लगाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगतों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हुई। श्री दरबारसाहब के मैनेजर समेर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन दौरान भाई गुरजीत सिंह रागी जत्था तथा भाई जतिदर सिंह रागी जत्था श्री दरबारसाहिब की तरफ से संगतों को कथा कीर्तन से निहाल किया। नगर कीर्तन दौरान बाबा मनजीत सिंह खूह साहिब वाले, बाबा जसपाल सिंह, बाबा जीवन सिंह, बठिडा रोड वालों ने जत्थों सहित शमूलित की। गतका पार्टी खूह साहिब की तरफ से अलग-अलग चौंकों में गतके के जोहर दिखाए गए। फतेह बैंड पार्टी बठिडा की तरफ से बैंड की धुनों से धार्मिक माहौल बांधा गया। अकाल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से स्कूल बैंड के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई। यह विशाल नगर कीर्तन मलोट रोड नजदीक मंगे का पंप के साथ जगमीत सिंह बराड़ वाली गली से शेर सिंह चौंक, अबोहर रोड, घास मंडी चौक, बैंक रोड, मसती चौक, रेलवे रोड, मलोट रोड चौक से होता हुआ वापिस गेट नंबर सात पर पहुंचकर समापत हुआ।

इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के विधायक व जिला प्रधान कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी, नवतेज काऊनी, हीरा सिंह चढ़ेवान, सरुप सिंह नंदगढ़, हरपाल सिंह बेदी, बिदर गोनियाना आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

----- रोहित कुमार

chat bot
आपका साथी