बावरिया महासंघ ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

विमुक्त कबीले बावरिया महासंघ की सूबा स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:19 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:47 PM (IST)
बावरिया महासंघ ने विधायक को सौंपा मांगपत्र
बावरिया महासंघ ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

विमुक्त कबीले बावरिया महासंघ की सूबा स्तरीय बैठक सूबा समिति सदस्य परमजीत सिंह बरगाड़ी, जसवीर सिंह डूंमवाली और दौलत सिंह बुक्कण वाला की अध्यक्षता में हुई।

सूबा प्रेस समिति सदस्य राम सिंह रुपाना ने बताया कि बैठक के दौरान विमुक्त जातियों की मांगों की जल्द प्राप्ति के लिए आगामी संघर्ष बारे विचार विमर्श किया गया। फरीदकोट के विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों को मांगों संबंधी मांग पत्र सौंपा गया। सर्वसम्मति के साथ फैसला लिया गया कि विभिन्न हलकों के विधायकों को भी विमुक्त जातियों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपे जाएंगे। आने वाले दिनों में विमुक्त जातियों की मांगों संबंधी सूबा स्तरीय वफद सूबे के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को भी मिलेगा।

इस मौके पर सर्वसम्मति के साथ फरीदकोट धर्मशाला समिति का चयन किया गया। इसमें वाहेगुरू सिंह काबुल वाला प्रधान, अमरजीत सिंह फरीदकोट महसचिव, गुरदेव सिंह चरण कैशियर, नेहाल सिंह फरीदकोट उपप्रधान, नानक सिंह फरीदकोट, ज्योन सिंह, चंद सिंह, करनैल सिंह फरीदकोट, सुखमंदर सिंह, कपूर सिंह, दलीप सिंह,बग्गड़ सिंह, गुरजंट सिंह सभी सदस्य चुने गए।

बैठक में आरएस परमार, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, एडवोकेट अमनदीप सिंह, हरजिदर सिंह, बलदेव सिंह, गुरभगत सिंह, महेंदर सिंह, गोपी, हैपी तथा निर्मल सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी