सीनेट चुनाव के संबंध में की बैठक

एसएसडी कम्युनिटी सेंटर गिद्दड़बाहा में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:55 PM (IST)
सीनेट चुनाव के संबंध में की बैठक
सीनेट चुनाव के संबंध में की बैठक

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) एसएसडी कम्युनिटी सेंटर गिद्दड़बाहा में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ सीनेट चुनाव के संबंध में बैठक हुई। इसमें सीनेट उम्मीदवार उप जिला शिक्षा अधिकारी कपिल शर्मा अपने साथियों सहित उपस्थित हुए। कपिल शर्मा ने वोटरों, अध्यापकों, समाजसेवियों, अलग- अलग अध्यापक यूनियन के नेताओं को भरोसा दिया कि वह सीनेटर बनने के बाद अपने इलाके में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए यूनिवर्सिटी में आवाज उठाएंगे। समर्थकों की तरफ से उम्मीदवार कपिल शर्मा को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया।

इस मौके पर मास्टर अशोक रहेजा, एनजीओ कोआर्डिनेटर अनमोल जुनेजा बबलू, प्रिसिपल यादविदर मान, वैटनरी इंस्पेक्टर अमित ग्रोवर, एडवोकेट करन रहेजा, हैड अध्यापक गोपी राम, कपिल गुप्ता, अध्यापक रविदर सिंह, रतन पोपली, शौकी कोछड़, मोहित कुमार, प्रदीप शर्मा, नरेश शर्मा, गुरमीत सिंह, अरुण मक्कड़, नितिश कुमार, कश्मीरी लाल सिगला, कृष्ण खुराना, हरीश आहूजा, सोहन सिंह, गुरलाल सिंह, राज कुमार बांसल, भूपिदर खन्ना, अविनाश कुमार, हैड अध्यापक नछत्तर सिंह, संजीव कुमार, प्रिसिपल गुरमीत सिंह, जतिदर सिंह, मनप्रीत सिंह तथा इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

--------------------- एलबीसीटी ने मुफ्त कटाई सिलाई सेंटर खोला

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को डेरा संत बाबा बग्गू भगत सांझा दरबार संत मंदिर में 50वां मुफ्त कटाई सिलाई सेंटर खोला गया। सेंटर का उद्घाटन ट्रस्ट के चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू ने किया। ट्रस्ट के बानी सदस्य अशोक कुमार भारती, मुक्तसर विकास मिशन के चेयरमैन जगजीत सिंह बराड, हनी फत्तनवाला, प्रेस सचिव पूनम नागपाल, सतीश काला गिरधर, गुरसेवक सिंह, हरपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह, उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, उप प्रधान बिदर गोनियाणा. सोम नाथ, रहिदर खुराणा, कटाई सिलाई टीचर बरखा, किरनजीत धूढिय़ा, रानी, ज्योति, गुरप्रीत कौर, शीनम, ममता, पूनम रानी, आरती, प्रियंका, बबीता, सिमरन, निशा, दिव्या, काजल व खुशी आदि मौजूद थे। मिशन की प्रेस सचिव ने बताया है कि सेंटर में 13 लड़कियों को छह माह के लिए ट्रेंड टीचर द्वारा कटाई, सिलाई और नई डिजाइनिग की मुफ्त सिखलाई दी जाएगी। सिखलाई पूरी करने के उपरांत सफल शिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी