मजदूर आज गरजेंगे जिला परिषद कार्यालय के सामने

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब पंजाब खेत मजूदर यूनियन की बैठक गांव गंधड़ में हुई। जिसमें मजदूरों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान इकाई प्रधान हैपी ¨सह, पाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:27 PM (IST)
मजदूर आज गरजेंगे जिला परिषद कार्यालय के सामने
मजदूर आज गरजेंगे जिला परिषद कार्यालय के सामने

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब खेत मजूदर यूनियन की बैठक गांव गंधड़ में हुई जिसमें मजदूरों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान इकाई प्रधान हैपी ¨सह, पाल ¨सह, सेवक ¨सह आदि ने बताया कि बीते तीन माह से मनरेगा का कार्य नहीं चल पाया है। उन्होंने एक फरवरी को मनरेगा के आवेदन दायर किए थे। जिसके आधार पर 15 फरवरी तक काम देना बनता था लेकिन अभी तक भी उन्हें काम नहीं दिया गया है। ब्लाक प्रधान काका ¨सह खुंडे हलाला ने कहा कि राज्य सरकार मनरेगा मजदूरों को अनदेखा कर रही है। चुनाव के दौरान मजदूरों को कर्ज माफ करने की बात कही गई थी लेकिन उसके बाद इस पर गौर नहीं किया गया।

मजदूरों के कर्ज माफ करवाने, प्लाट दिलवाने आदि मांगों को लेकर ही पटियाला में चार मार्च को ललकार रैली की जा रही है। वहीं मनरेगा कार्य को लेकर 18 फरवरी को एडीसी दफ्तर विकास (जिला परिषद कार्यालय) के समक्ष भी धरना लगाया जा रहा है।

इस मौके पर चरणजीत, सरबजीत ¨सह, गुरमीत कौर, देसा ¨सह समेत बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी